मामी की बहन से रचाई शादी: सुपौल के युवक ने बाबा साहेब अंबेडकर को साक्षी मान प्रेमिका संग मंदिर में लिए सात फेरे

bhagalpur marriage 1744692523569 1744692531929bhagalpur marriage 1744692523569 1744692531929

बिहार के भागलपुर के नवगछिया पुलिस जिले से एक अनोखा प्रेम विवाह सामने आया है। यहां एक युवक ने अपनी मामी की बहन से प्रेम संबंध होने पर घर से भागकर मंदिर में शादी कर ली। मामला नरपतगंज प्रखंड के नवहट्टा थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव का है।

जानकारी के मुताबिक, युवक और युवती के बीच पिछले चार वर्षों से प्रेम संबंध था। दोनों के घरवाले इस रिश्ते के खिलाफ थे, लेकिन प्रेमी युगल ने समाज और परिवार की परवाह किए बिना एक-दूसरे के साथ जीवन बिताने का फैसला किया।

हाल ही में दोनों ने मधुरापुर स्थित मंदिर में शादी रचाई और इसकी तस्वीरें व वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। वीडियो में दुल्हन ने साफ कहा, “मैंने अपनी मर्जी से शादी की है, पति को कोई परेशान न करे।”

शादी के बाद दोनों ने अपने-अपने परिवारों को सूचना दी। इसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन जब यह स्पष्ट हो गया कि लड़की बालिग है और उसने अपनी मर्जी से शादी की है, तो पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।

इस प्रेम विवाह की खबर अब इलाके में चर्चा का विषय बन चुकी है, जहां लोग इसे प्रेम की जीत बता रहे हैं, तो कुछ इसे सामाजिक परंपराओं से हटकर उठाया गया कदम मान रहे हैं।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
whatsapp