जमुई में शादीशुदा महिला को हुआ युवती से प्रेम, जंगल में पति को छोड़ हो गई फरार
शादी के बाद किसी और युवक से प्रेम हो गया, इस तरह की घटनाएं आपने खूब सुनी होंगी, लेकिन जमुई में पहली बार एक चौंकाने वाला मामला प्रकाश में आया है। यहां एक शादीशुदा युवती का दूसरी युवती पर दिल आ गया और वह पति को छोड़कर दूसरी युवती के साथ रहने के लिए जमुई से धनबाद चली गई।
हालांकि, पति के आवेदन देने के बाद टाउन थाना की पुलिस ने धनबाद से दोनों युवतियों को बरामद कर लिया है और उन्हें टाउन थाना लाया गया है। टाउन थाने में दोनों युवतियों की कहानी सुनकर लोग दंग रह गए। यह मामला थाने के कर्मियों के बीच भी चर्चा का विषय बन गया।
बरामद युवतियों की पहचान लछुआड़ थाना क्षेत्र के मुबारकपुर नीमा गांव निवासी सुरेंद्र रावत की पुत्री करिश्मा कुमारी और बरहट थाना क्षेत्र के गुगुलडीह गांव निवासी रामबली तुरी आदित्य मेघा उर्फ राखी कुमारी के रूप में हुई है। बताया जाता है कि दोनों के पिता धनबाद में नौकरी करते हैं। दोनों युवती धनबाद में ही रहकर पढ़ाई करती थी। कंप्यूटर क्लास के दौरान दो वर्ष पूर्व दोनों की मुलाकात हुई और धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई।
पहले भी घर से भाग चुकी हैं दोनों
एक साल पहले भी दोनों युवतियां धनबाद से फरार हो गई थी। उसके बाद धनबाद पुलिस ने दोनों को बरामद किया था और समझा-बुझाकर दोनों युवतियों को अपने-अपने परिवार वालों के सुपुर्द कर दिया गया था, लेकिन युवती एक साथ रहने की जिद पर अड़ी रहीं।
झाझा में करिश्मा की स्वजन ने कर दी थी शादी
फरवरी माह में करिश्मा के स्वजन ने झाझा के पुरानी बाजार निवासी संदीप कुमार से उसकी शादी कर दी थी। कुछ दिन तक करिश्मा पति के साथ रही। फिर करिश्मा शादी के एक माह बाद अपनी दोस्त आदित्य मेघा उर्फ राखी कुमारी से बात फोन पर करने लगी। दो माह पहले राखी कुमारी घूमने के लिए शहर के बोधवन तालाब स्थित जंगल सफारी में आई थी।
इसी दौरान करिश्मा भी अपने पति के साथ जंगल सफारी के लिए पहुंच गई और फिर पति के सामने से ही दोनों गायब हो गईं। उसके बाद पति ने टाउन थाने में पत्नी के अपहरण करने का आरोप आदित्य मेघा उर्फ राखी कुमारी पर लगाकर मुकदमा दर्ज कराया गया था।
दो माह से पति-पत्नी की तरह रह रही थीं युवती
पति को छोड़कर अपनी दोस्त रखी कुमारी के साथ फरार हुई करिश्मा धनबाद के एक किराए के मकान में रह रही थी और मकान मालिक के घर में ही खाना बनाकर दो महीना से गुजर-बसर कर रही थी।
करिश्मा ने बताया कि उन दोनों को घरवाले और ससुराल वाले प्रताड़ित करते थे, जिस वजह से वह अपनी साथी राखी के साथ रहना चाहती हैं, जबकि राखी की माने तो उसने शादी नहीं की है और न ही शादी करना चाहती है। वह करिश्मा के साथ ही रहेगी। दोनों ने भले ही शादी नहीं की हो, लेकिन दोनों पति-पत्नी की तरह ही जिंदगी गुजार रहे हैं।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.