दहेज में बाइक नहीं देने पर विवाहिता की हत्या
नवगछिया आदर्श थाना क्षेत्र के नगरह में शुक्रवार को मोटरसाइकिल नहीं देने पर पति सहित ससुरालवालों ने विवाहिता की हत्या कर दी। घटना की सूचना मृतका के परिजनों को गांव के रिश्तेदार और मुखिया ने दी। सूचना पर पहुंचे महिला के मायकेवालों ने शनिवार की सुबह पहुंचकर शव को बरामद किया। हत्या के बाद महिला के ससुरालवाले फरार हैं।
मृतका प्रियंका देवी (20 वर्ष) की मां सविता देवी निवासी नगरपारा ने बताया कि वर्ष 2022 में प्रियंका की शादी नगरह के साजन मंडल से हुई थी। शादी के दो माह के बाद ही उसका दामाद दहेज में मोटरसाइकिल की मांग को लेकर बेटी के साथ मारपीट करने लगा। इसके पहले भी उसने प्रियंका के शरीर पर गर्म पानी डालकर जला दिया था। इसको लेकर नगरह में पंचायत भी हुई। पंचायत में दामाद ने माफी मांगते हुए दोबारा ऐसा नहीं होने की बात कही। लेकिन कुछ दिनों के बाद वह फिर बेटी के साथ मारपीट करने लगा। वह बार-बार धमकी देता था कि मोटरसाइकल नहीं मिली तो बेटी को मारकर फेंक देंगे। इस संबंध में नवगछिया के प्रभारी थाना अध्यक्ष केशव कुमार ने बताया कि लड़की का हाथ और पैर पीछे बंधा हुआ है। परिवारवाले द्वारा हत्या किए जाने की बात बता रहे हैं। घरवाले फरार हैं। लड़की की मां के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।
हत्या के बाद शव को गायब करने की थी साजिश
प्रियंका के परिवारवालों ने बताया कि घटना की सूचना उसी गांव में रहने वाली लड़की की फुआ ने दी। उसने बताया कि शुक्रवार के दिन में ही उसको हाथ पैर बांधकर मारकर फंदे से लटका दिया। साजन दिन भर रेल गोदाम में मजदूरी की। रात होने पर शव को गायब करने के फिराक में था, लेकिन तब तक गांव में बात फैल गई और सभी घरवाले गांव छोड़कर फरार हो गए। शव का अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम के समय भी लड़की का पैर और हाथ रस्सी से बंधा हुआ था।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.