भागलपुर : नवगछिया के रंगरा थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव निवासी प्रकाश दास का पुत्र बाली कुमार दास पहली पत्नी और बच्चा रहने के बाद भी दूसरी शादी करके नवगछिया में पत्नी को रखता था। जब दूसरी पत्नी नवगछिया निवासी साजो महतो की पुत्री रेणु कुमारी को पता चला कि उसका पति शादीशुदा है, तब रेणु गुस्से से ससुराल (भवानीपुर) पहुंच गई। वहां पहले से मौजूद पहली पत्नी और परिजनों ने उसे घर में घुसने से मना कर दिया, जिसके बाद सैकड़ों ग्रामीणों के सामने दोनों पत्नी और पति के बीच जमकर मारपीट और हंगामा हुआ। रेणु ने बताया कि दुर्गा पूजा के समय दोनों ने तेतरी दुर्गा मंदिर में शादी की थी, पति-पत्नी को रखने के लिए तैयार है, लेकिन दूसरी पत्नी और घर वाले रेनू को रखने से मना कर रहे हैं।
छेड़छाड़ करने को लेकर थाने में दिया आवेदन
सबौर। थाना क्षेत्र के एक गांव में तीन वर्ष की बच्ची के साथ छेड़छाड़ करने एवं गलत नीयत डालने का मामला प्रकाश में आया है। इसको लेकर बच्ची के माता-पिता एवं परिजन सोमवार को सबौर थाना पहुंचकर घटना को लेकर आवेदन दिए हैं। सबौर थाना अध्यक्ष ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है बच्ची को महिला थाना जांच करवाने के लिए भेजा गया है।