भारतीय मार्केट में लोगों के होश उड़ाने आ रही Maruti की XL7 MPV 7- सीटर तूफानी कार

Maruti Suzuki XL7 MPV

Scorpio के होश उड़ाने आ रही भारतीय मार्केट में लोगों के लिए वरदान बनकर Maruti की XL7 MPV 7- सीटर तूफानी कार, आकर्षक लुक और लग्जरी फीचर्स के साथ। आप की जानकारी के लिए बता दे की अब हमारे मार्केट में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ जबरदस्ती डिजाइन के चलते आजकल बहुत सी ऐसी कारों को हमारे  मार्केट में कंपनी द्वारा लांच किया जा रहा है।

जिसमें सबसे लेटेस्ट जानकारी के मुताबिक मारुति कंपनी द्वारा एक बार फिर सबसे सस्ते बजट रेंज के भीतर प्रीमियम फीचर्स के साथ Maruti Suzuki XL7 MPV को लांच कर दिया है जो मार्केट में प्राप्त कारों की तुलना में बहुत ही शानदार विकल्प भी बताया जा रहा है।

Maruti Suzuki XL7 MPV में  बहुत ही आकर्षक लुक और लग्जरी इंटीरियर देखने के लिए मिल जाता है। जिसकी सहायता से उसका सीधा मुकाबला प्रीमियम बजट सेगमेंट के भीतर आने वाली Thar से होता है।

Maruti Suzuki XL7 MPV के बेहतरीन फीचर से काफी बेहतर

Maruti Suzuki XL7 MPV को कंपनी द्वारा बहुत ही शानदार फीचर्स के साथ लांच किया जाएगा। जिसमें सेगमेंट में पहली बार 7 इंच का स्मार्टप्ले स्टूडियो इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिलेंगा। उसके साथ ही इसमें ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कीलेस एंट्री और एक पुश-बटन स्टार्ट जैसे बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलेंगे। वही Maruti Suzuki XL7 MPV में अगले बंपर, फॉग लैंप्स पर ब्लैक पुर्जे दिए जायेंगे। अब वहीं व्हील आर्च्स और डोर सिल्स के सिवाय ओआरवीएम और पिलर्स पर क्लैडिंग दी जा सकती है।

Maruti Suzuki XL7 MPV की पावर और माइलेज

पावर और माइलेज की बात की जाए तो मारुति सुजुकी कंपनी द्वारा अपनी Maruti Suzuki XL7 MPV में 1.5-लीटर के15 बी नेचुरली ऐस्पिरेटेड इंजन दिया जा सकता है। जो 104BHp की ताकत और 138NM पीक Torque बनाता है। कंपनी ने इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया है। Maruti Suzuki XL7 MPV मार्केट में अपने पावरफुल इंजन की सहायता से लगभग 30 किलोमीटर प्रति लीटर का संभावित माइलेज देने में भी सफल होती है।

Maruti Suzuki XL7 MPV की कीमत काफ़ी कम

लेटेस्ट टेक्नोलॉजी की बात की जाए तो मारुति कंपनी द्वारा एमपीवी कारों के सेगमेंट में अपनी Maruti Suzuki XL7 MPV को लगभग 9 लाख रुपए की कीमत के साथ लांच किया जा सकता है। जो की बजट सेगमेंट के भीतर इसे हमारे मार्केट में प्राप्त अन्य कारों की तुलना में बहुत ही शानदार विकल्प बताया जा रहा है। जो 7 सीटर वेरिएंट के साथ हमारे मार्केट में भी प्राप्त किये रहे है।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.