Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

चेहरे पर मास्क, हाथ में शराब की बोतल…चलती कार पर बैठे युवक ने उड़ाई नियमों की धज्जियां

ByRajkumar Raju

दिसम्बर 21, 2023 #Car Stunt, #Gurugram, #Viral video
Car Stut jpg

मना करने के बावजूद लोग सोशल मीडिया पर मशहूर होने के लिए रील बनाने से बाज नहीं आ रहे है। इस दौरान वे ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने से भी गुरेज नहीं करते हैं। ट्रैफिक पुलिस कई बार इसे लेकर सख्त चेतावनी दे चुकी है, पर इसका कोई खास असर नहीं पड़ता। अब गुरुग्राम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जिसमें रील बनाने के लिए शख्स चलती कार की छत पर बैठकर हाथ में शराब की बोतल लहराते हुए दिख रहा है। पुलिस ने कहा कि वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।

रील बनाने का वीडियो मामला गुरुग्राम पुलिस के संज्ञान में आया तो जांच शुरू कर दी गई। एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने बताया कि यह जानकारी इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है और वे वीडियो की जांच कर रहे हैं। सोमवार रात से इंटरनेट पर एक वीडियो घूम रहा है। इस वीडियो में दिख रहा है कि एक युवक चलती कार की छत पर बैठकर शराब की बोतल लहरा रहा है, जो कथित तौर पर नशे में है। कार सफेद होंडा एक्सेंट है और इसका रजिस्ट्रेशन नंबर गुरुग्राम का है।

पुलिस ने बताया कि जांच में यह भी पता चला है कि पीछे से एक और कार चल रही थी, जिससे यह वीडियो रिकॉर्ड किया गया। वीडियो में यह भी दिख रहा है कि कार की छत पर बैठे युवक ने पुलिस से बचने के लिए मास्क पहन रखा था। संदिग्ध की पहचान की जा रही है और जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, ये वीडियो किस सड़क का है इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है।

23 सेकेंड के वीडियो में मास्क लगाकर बैठा शख्स कार की छत पर शराब की बोतल लहरा रहा है। इससे पहले अक्टूबर में गुरुग्राम पुलिस ने सड़क पर स्टंट करने के लिए दो लोगों को गिरफ्तार किया था और तीन वाहनों को जब्त कर लिया गया था। यह कार्रवाई कथित तौर पर ‘तेज गति, लापरवाही से गाड़ी चलाने और दूसरों के जीवन को खतरे में डालकर’ स्टंट करने की वजह से हुई थी। मई में, एक व्यक्ति का एक वाहन के ऊपर पुश-अप्स करते हुए एक वीडियो सामने आया था। जिसपर पुलिस ने एक्शन लिया था।