देर रात सड़कों पर उतरीं मसौढ़ी SDM, चौक-चौराहों पर घूम-घूमकर जरूरतमंदों के बीच बांटे कंबल
कड़ाके की ठंडको देखते हुए पटना से सटे मसौढ़ी में प्रशासन की तरफ से असहाय लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया. इसको लेकर मसौढ़ी एसडीएम ने खुद देर रात पदाधिकारीयो की टीम के साथ पूरे शहर का भ्रमण किया और सड़कों पर घूम-घूम कर जरूरतमंद के बीच कंबल का वितरण किया. वहीं रैन बसेरा और अलाव की व्यवस्था की भी जानकारी ली।
पटना में कंबल वितरण
मसौढी एसडीएम प्रीति कुमारी ने दलबल के साथ विभिन्न चौक चौराहे पर घूम-घूम कर सड़क के किनारे सो रहे लोगों और रेलवे प्लेटफार्म पर रात बिताने वाले गरीब-असहाय जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया. दरअसल सामाजिक सुरक्षा के तहत जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम ने कंबल वितरण कर रैन बसेरा और अलाव की व्यवस्थाओं की भी जांच पड़ताल की।
विभिन्न चौक-चौराहों पर बांटे कंबल
लोगों को अत्यधिक ठंड और शीतलहरी से बचाने के लिए एसडीएम ने तारेगना रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर घूम-घूम कर कई जरूरतमंदों को कंबल दिया. इसके बाद रेलवे स्टेशन चौराहा, कर्पूरी चौक, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आदि जगहों पर जाकर जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया. बता दें कि एसडीएम ने लगातार बढ़ रही ठंड से लोगों को राहत पहुंचाने के लिए अपने हाथों में कमान ले ली है।
पटना में कड़ाके की ठंड पड़ रही है, जिसको लेकर प्रशासन अलर्ट है. प्रशासन की तरफ से मसौढ़ी के विभिन्न चौक-चौराहों का भ्रमण कर असहाय लोगों के बीच कंबल का वितरण किया जा रहा है. इस दौरान रैन बसेरा और अलाव व्यवस्था की जानकारी भी ली गई.”- प्रीति कुमारी, एसडीएम
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.