वर्ल्ड स्ट्रेंथ लिफ्टिंग चैंपियनशिप में मसौढ़ी की बेटी ने बढ़ाया मान, कृतिका राज ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, जीता गोल्ड

GridArt 20231222 102200269

पटना: हैदराबाद में 18 से 21 दिसंबर तक आयोजित होने वाली 10वीं वर्ल्ड स्ट्रेंथ लिफ्टिंग चैंपियनशिप 2023 में भारतीय टीम में शामिल पटना के मसौढ़ी की बेटी कृतिका राज ने अपने प्रतिभा का जौहर दिखाया है. दरअसल कृतिका राज ने इस चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल लाकर न सिर्फ मसौढ़ी बल्कि पूरे बिहार का नाम रोशन किया है।

भारतीय टीम में बिहार के खिलाड़ी:

बताया जाता है कि भारतीय टीम में बिहार के 6 खिलाड़ियों का चयन किया गया था. इनका चयन उदयपुर में हुई राष्ट्रीय प्रतियोगिता के आधार पर किया गया. बिहार स्ट्रेंथ लिफ्टिंग संघ के सचिव मनोज कुमार ने बताया कि भारतीय टीम में बिहार के मसौढ़ी की कृतिका राज ने गोल्ड मेडल हासिल किया है।

कृतिका राज ने बनाया विश्व रिकॉर्ड:

बताया जाता है कि 10th वर्ल्ड स्ट्रेंथ लिफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन 18 से 21 दिसंबर तक लालबहादुर स्टेडियम हैदराबाद में हुआ था, जिसमें पटना जिले के मसौढ़ी के कृतिका राज ने अंडर 17 में विश्व रिकॉर्ड बनाते हुए 165 किलोग्राम का भार उठाया, ऐसे में कृतिका राज ने अंडर 17 में विश्व रिकॉर्ड बनाते हुए बिहार का मान बढ़ाया है।

देश की सेवा के लिए तत्पर रहेगी कृतिका:

गोल्ड मेडलिस्ट वेटलिफ्टर कृतिका राज के पिता सरकारी स्कूल में शिक्षक हैं, जिनका नाम कुंदन कुमार सिंह है. उन्होंने कहा कि यह न केवल मसौढ़ी की बेटी है बल्कि यह पूरे देश की बेटी है, जो देश सेवा के लिए तत्पर रहेगी. शुरू से ही इसे वेट लिफ्ट का शौक रहा है इसके अलावा कई बार राज्य स्तरीय और जिला स्तरीय में अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाई है।

अपनी बेटी के इस सफलता से काफी खुश हैं. कृतिका सिर्फ मसौढ़ी ही नहीं बल्कि पूरे देश की सेवा करेगी. शुरू से ही कृतिका को वेट लिफ्टिगं का शौक रहा है. इसके पहले भी उसने कई इनाम जीता है.”- कुंदन कुमार सिंह, कृतिका के पिता

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.