‘लालू यादव जैसा मास लीडर बिहार में आज तक नहीं हुआ’, नीतीश के दिग्‍गज नेता का बड़ा बयान

GridArt 20230612 125519439

बिहार के पूर्व सीएम और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव आज अपना 76वां जन्मदिन मना रहे हैं. लालू यादव के जन्मदिन पर उन्हें बधाई देने वाले नेताओं-कार्यकर्ताओं का तांता लगा हुआ है. इसी कड़ी में जदयू के सीनियर नेता वशिष्ठ नारायण सिंह ने बधाई देते हुए लालू यादव को मास लीडर बताया. उन्होंने कहा कि लालू यादव वंचितों, गरीबों और पिछड़ों को आवाज देने का काम किया।

वशिष्ट नारायण सिंह ने कहा कि लालू प्रसाद यादव वंचितों, गरीबों और पिछड़ों को आवाज देने का काम किया है. लालू प्रसाद यादव में लोगों के साथ कम्युनिकेट करने की प्रभावशाली क्षमता है, जो किसी के पास नहीं है. नीतीश कुमार और लालू यादव दोनों एक दूसरे के पूरक रहे हैं. सबसे बड़ी खास बात है लालू प्रसाद यादव आज भी बिहार के सबसे बड़े मास लीडर हैं. उन्होंने कहा कि जिन वर्गों की आवाज मुखर नहीं थी लालू प्रसाद यादव ने उनमें आत्मविश्वास भरने का काम किया।

जन्मदिन पर लालू प्रसाद यादव को बधाई देते हुए जदयू के वरिष्ठ नेता वशिष्ठ नारायण सिंह का कहना है कि लालू यादव का संघर्ष का रास्ता लंबा रहा लेकिन सियासी दिमाग का उन्होंने खूब इस्तेमाल किया. लालू प्रसाद यादव में लोगों के साथ कम्युनिकेट करने की प्रभावशाली क्षमता है जो किसी के पास नहीं है. जिन वर्गों की आवाज मुखर नहीं थी लालू प्रसाद यादव ने उनमें आत्मविश्वास भर कर उनका नेतृत्व किया तो वहीं नीतीश कुमार प्लांड वे में समाजवादी सोच के साथ योजनाओं को कार्यान्वित किया है।

बता दें कि लालू यादव का आज 76वां जन्मदिन मनाया गया. परिवार के सदस्यों के साथ इस खास मौके पर लालू यादव काफी खुश दिखे. वहीं उनके जन्मदिन पर कार्यकर्ताओं और उनके समर्थकों में भी खुशी की लहर देखने को मिली. सीएम नीतीश कुमार और ललन सिंह समेत कई नेताओं ने लालू यादव को जन्मदिन की बधाई दी. वहीं लालू यादव के जन्मदिन पर शनिवार को पटना आवास पर केक काटा गया और इस खास मौके को लालू यादव ने अपने परिवार के साथ मनाया. लालू प्रसाद यादव पहले से काफी स्वस्थ हैं और फिलहाल पटना में हैं. लालू यादव के जन्मदिन को लेकर कार्यकर्ताओं में भी गजब का उत्साह देखा गया।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Recent Posts