एक कोयला खदान में सोमवार को हुए भीषण धमाका में सात मजदूरों की मौत हो गई है. यह दर्दनाक हादसा पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में हुआ है. हादसे में 7 श्रमिकों की मौत हो गई. कई अन्य श्रमिक हादसे में घायल हुए हैं. बीरभूम के गंगारामचक कोयला खदान में यह विस्फोट हुआ. कई लोगों के मलबे में फंसे होने की संभावना है, जिसके चलते राहत और बचाव कार्य को प्राथमिकता दी जा रही है.
गंगारामचक माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड (GMPL) कोलियरी बीरभूम के खैरासोल ब्लॉक में लोकपुर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत बादुलिया गांव में स्थित है. दुर्गा पूजा के चलते यहां बड़े पैमाने पर कोयला खनन चल रहा था. खदान में बड़ी मात्रा में डेटोनेटर और जिलेटिन की छड़ें रखी गई थीं. माना जा रहा है कि विस्फोट कारण यही रहा जिसमें आग पकड़ने के आड़ जोरदार धमाका हुआ. इसमें फ़िलहाल सात लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है.
फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है. यह कोयला खदान में हुए भयानक विस्फोट से पूरा इलाका दहल गया. आरोप है कि इस घटना के बाद खदान के उच्चाधिकारी वहां से भाग गए. अभी इलाके में काफी तनाव है. भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. पुलिस के अनुसार एंबुलेंस ही नहीं पुलिस की गाड़ियों से भी घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है.
मरने वालों में ज्यादातर लोग आदिवासी मूल के बताए जा रहे हैं. कई लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में दाखिल कराया गया हैं वहीं घटना के बाद से स्थानीय प्रशासन ने मोर्चा संभाला है. बावजूद इसके स्थिति बेहद तनावपूर्ण है. लोगों को कहना है कि सुरक्षा मानकों का ध्यान नहीं रखे जाने के कारण यहां इतना बड़ा हादसा हुआ है. इसमें जहां सात लोगों ने जान गंवाई है वहीं अभी कई की स्थिति बेहद गंभीर है.