पटना पुलिस चौकी में लगी भीषण आग; 200 से ज्यादा कारतूस, कई रायफलें जलकर खाक, दमकल कर्मियों के छूटे पसीने

GridArt 20231026 183346042

पटना की सगुना मोड़ पुलिस चौकी में गुरुवार को भीषण आग लग गई। जिसमें 200 से ज्यादा कारतूस, 3 रायफलें समेत लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। चौकी आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। वहीं दमकलकर्मियों को भी आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा।

पुलिस चौकी में आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर रवाना हो गई। करीब एक घंटे के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस अगलगी में सैकड़ों कारतूस और कई रायफलें जलकर राख हो गई। आग से चौकी में अफरातफरी मच गई। पुलिसवाले जान बचाकर चौकी भागे। वहीं स्थानीय लोगों की मदद से पुलिसकर्मियों ने भी आग पर काबू पाने की कोशिश की। लेकिन नाकाम साबित हुई ।

पुलिस चौकी में लगी आग से कितना नुकसान हुआ है। इसका अभी तक सही आंकलन नहीं हो सका है। आग में कई अहम दस्तावेज और फाइलों के जलने की भी आशंका जताई जा रही है। फिलहाल अब आग पर काबू पा लिया गया है। जानकारी के मुताबिक शॉर्ट सर्किट की वजह से चौकी में आग लगी थी।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.