परफ्यूम फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 50 से अधिक लोग फंसे

GridArt 20240203 141849238

सोलन जिले के बद्दी क्षेत्र में आज एक परफ्यूम फैक्ट्री में भयानक आग लग गई। आग लगने की इस घटना के दौरान वहां फैक्ट्री में 50 से अधिक लोग मौजूद थे। वहीं आग लगते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई। आग की लपटे इतनी तेज थीं कि कोई भी वहां जाने तक की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था। वहीं आनन-फानन में कई लोग वहां से अपनी जान बचाकर भाग भी गए। इसके बावजूद 50 से अधिक लोगों के फंसे होने की जानकारी मिल रही है। फिलहाल मौके पर एनडीआरएफ और अग्निशमन विभाग की टीमों को तैनात कर दिया गया है।

आगलगी के दौरान काम कर रहे थे मजदूर

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार कुल 19 घायलों सहित 41 लोगों को बचा लिया गया है। एनडीआरएफ और दमकल विभाग की कई टीमें मौके पर पहुंच गई हैं। अभी भी आग बुझाने का प्रयास किया जा रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही आग पर काबू पा लिया जाएगा। बता दें कि फैक्ट्री में परफ्यूम और कॉस्मेटिक के अन्य सामान बनाए जा रहे थे। वहीं हादसा होने के दौरान कई सारे कर्मचारी वहां पर काम कर रहे थे। वहीं आग किस वजह से लगी है, इसका अभी तक पता नहीं चल सका है। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

डीजीपी ने मौके पर पहुंचकर लिया जायजा

मौके पर पहुंचे डीजीपी संजय कांदू ने बताया कि अंदर घुसकर सर्च अभियान चलाने का काम कल सुबह ही शुरू हो पाएगा। अभी मौके पर बहुत ही ज्यादा धुआं भरा हुआ है। उन्होंने कहा कि परफ्यूम की फैक्ट्री होने की वजह से कई ज्वलनशील पदार्थ अंदर थे, जिस वजह से आग पर काबू पाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। आग से हुए नुकसान को लेकर उन्होंने कहा कि अभी यह कह पाना जल्दबाजी होगा। फिलहाल हमारा पूरा फोकस आग पर काबू पाना और घायलों को अस्पताल पहुंचाने पर है। उन्होंने कहा कि अभी तो पुलिस, दमकल विभाग और एनडीआरएफ की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं, तो अभी इस मामले में कुछ भी कह पाना जल्दबाजी होगा।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.