स्मार्ट प्रीपेड मीटर का भारी विरोध, महिलाओं ने बिजली कर्मियों को झाड़ू से मारकर भगाया

IMG 4961 jpegIMG 4961 jpeg

पूरे बिहार में स्मार्ट प्रीपेड मीटर का भारी विरोध हो रहा है। ग्रामीण इलाकों में स्मार्ट मीटर का तो नाम सुनते ही ग्रामीण मरने मारने पर उतारू हो जा रहे हैं। ताजा मामला पश्चिम चंपारण के बेतिया से सामने आया है, जहां स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने पहुंचे बिजली विभाग के कर्मियों को भारी विरोध का सामना करना पड़ा है।

स्मार्ट मीटर लगाने गए बिजली कर्मियों को ग्रामीणों ने लाठी-डंडे एवं झाड़ू से मारकर गांव से भगा दिया। इस दौरान स्मार्ट मीटर का विरोध करने पर जब बिजली कर्मियों ने पोल पर चढ़कर पूरे गांव की बिजली काटने की कोशिश की तो महिलाओं ने उन्हें घेर लिया और भारी हंगामा किया। जिसके बाद बिजली कर्मियों ने वहां से भागना ही मुनासिब समझा। हंगामें क एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Related Post
Recent Posts
whatsapp