बारिश के कारण रुका मैच, खिलाड़ी वापस लौटे पवेलियन

GridArt 20240609 211131874

भारत और पाकिस्तान के बीच आज टी20 वर्ल्ड कप 2024 का सबसे बड़ा मुकाबला खेला जाएगा. नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, न्यूयॉर्क में दो चिर-प्रतिद्वंदी एक दूसरे से भिड़ेंगे. दोनों के बीच आज एक कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है. हालांकि, इस बड़े मैच में जीत उसी टीम को मिलेगी दबाव को अच्छे से झेल पायेगी. आंकड़ों की बात करें तो इसमें भारत का पलड़ा भारी नजर आता है. दोनों के बीच टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में कुल 6 मैच खेले गए हैं. इस दौरान टीम इंडिया को 5 बार जीत हासिल हुई है. वहीं, पाकिस्तान सिर्फ 1 मैच जीत पाया है. दोनों टीमें जब इस बहु-प्रतिक्षित मैच में टकरायेंगी तो दुनिया भर के क्रिकेट फैंस की नजरें उनपर टिकी होंगी. मैच के सभी टिकट पहले ही बिक चुके हैं. ऐसे में आज एक हाऊसफुल पूरा पैसा वसूल मैच होने की उम्मीद हैं. भारत को एक बार फिर विराट कोहली से धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी. जिन्होंने 2022 में पाकिस्तान के जबड़े से जीत निकालकर अपनी टीम की झोली में डाल दी थी।

बारिश के कारण रुका मैच

भारत की पारी का 1 ओवर समाप्त होते ही बारिश ने एक बार फिर से दस्तक दे दी है. खिलाड़ी वापस पवेलियन लौट गए हैं। बता दे कि रोहित शर्मा पहले ओवर में ही शाहीन अफरीदी को छक्का लगा चुके है।

 

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.