मथुरा: सर्राफा व्यापारी के घर में फर्जी ईडी अफसरों का छापा
मथुरा। मथुरा में शुक्रवार को फिल्मी स्टाइल में एक सर्राफा व्यापारी के घर छापा पड़ा। प्रवर्तन निदेशालय का अधिकारी बताकर चार लोगों की टीम ने सर्च वारंट दिखाया और कोठी की तलाशी में लग गए। इसी दौरान उनकी एक गलती से राजफाश हो गया। सतर्क सर्राफा व्यापारी ने लोगों को इकह्वा कर लिया। भीड़ जुटती देख फिल्म ‘स्पेशल-26’ की तर्ज पर लूटने आई फर्जी ईडी टीम फरार हो गई।
पुलिस आयुक्त की ओर से जारी दिशानिर्देशों के मुताबिक, अगर कोई व्यक्ति ईडी, सीबीआई, जीएसटी या अन्य सरकारी एजेंसी का दावा करता है तो उनके पहचानपत्र और कार्यालय के आदेशपत्र की जांच करें। उनके आधिकारिक संपर्क पर कॉल करके पता करें।
घर, ऑफिस, फैक्टरी में कोई आए तो संबंधित थाने से पुष्टि करें। उसके बारे में जानकारी लें। अगर, कोई फर्म अधिक कैश को इधर से उधर पहुंचाती है तो पुलिस को जानकारी देकर सुरक्षा ली जा सकती है। परिवार के लोगों और कर्मचारियों को भी सुरक्षा के बारे में बताएं। परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगवाएं। सुरक्षा के लिए गार्ड रखें।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.