Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

आ गया मैट्रिक का रिजल्ट, इसबार 82.11 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल, टॉप टेन में 123 छात्र-छात्राएं शामिल

GridArt 20250329 135402554

मैट्रिक परीक्षा देने वाले परीक्षार्थी जिस समय का इंतजार कर रहे थे वह आ गया है. बिहार बोर्ड ने मैट्रिक परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. समिति ने शनिवार की दोपहर 12 बजे बोर्ड की ओर से रिजल्ट जारी कर दिया गया है. रिजल्ट जानने के लिए बिहार बोर्ड की आधिकारिक साइट पर चेक कर सकते हैं।

82.11 परीक्षार्थी सफल: शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, शिक्षा विभाग के ACS एस सिद्धार्थ और BSEB अध्यक्ष आनंद किशोर ने रिजल्ट जारी किया है. इसबार 82.11 परीक्षार्थी सफल हुए हैं. टॉप टेन में 123 छात्र-छात्राएं शामिल हैं. 63 छात्र और 60 छात्राएं टॉपर 10 में जगह बनाया है।

23846246 thuca

टॉपर में छात्राएं आगे

टॉप शीर्ष में दो छात्रा और एक छात्र शामिल हैं. समस्तीपुर की साक्षी, पश्चिम चंपारण के गहिरी की अंशु कुमारी और भोजपुर से रंजन टॉपर बने हैं. प्रथम श्रेणी में 4,52,302, द्वितीय श्रेणी में 5,24,965 और तृतीय श्रेणी में 3,80,732 परीक्षार्थी सफल हुए हैं।

23846246 topten

यहां रिजल्ट चेक करें 

बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट घोषित होने के बाद परीक्षार्थी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के आधिकारिक वेबसाइट www.biharboardonline.bihar.gov.in अथवा https://www.matricresult2025.com पर रोल कोड और रोल नंबर डालकर रिजल्ट देख सकते हैं।

23846246 toptenn

15 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी हुए थे शामिल

बता दें कि इसबार 17 फरवरी से 25 फरवरी तक बिहार के 1677 केंद्रों पर परीक्षा आयोजन किया गया था. 1585868 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. इसमें छात्रों की संख्या 7.67 लाख और छात्राओं की संख्या 8.18 लाख थी. इन परीक्षा को लेकर बोर्ड की ओर से रिजल्ट जारी कर दिया गया है।

23846246 ta

पहले रिजल्ट जारी करने वाला बोर्ड

आपको बता दें कि बिहार बोर्ड लगातार समय से पूर्व रिजल्ट जारी करने का रिकॉर्ड बना रहा है. देश में सबसे पहले रिजल्ट जारी करने वाला बोर्ड बन जाएगा. बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर बिहार बोर्ड को लेकर लगातार काम कर रहे हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *