मैट्रिक परीक्षा देने वाले परीक्षार्थी जिस समय का इंतजार कर रहे थे वह आ गया है. बिहार बोर्ड ने मैट्रिक परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. समिति ने शनिवार की दोपहर 12 बजे बोर्ड की ओर से रिजल्ट जारी कर दिया गया है. रिजल्ट जानने के लिए बिहार बोर्ड की आधिकारिक साइट पर चेक कर सकते हैं।
82.11 परीक्षार्थी सफल: शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, शिक्षा विभाग के ACS एस सिद्धार्थ और BSEB अध्यक्ष आनंद किशोर ने रिजल्ट जारी किया है. इसबार 82.11 परीक्षार्थी सफल हुए हैं. टॉप टेन में 123 छात्र-छात्राएं शामिल हैं. 63 छात्र और 60 छात्राएं टॉपर 10 में जगह बनाया है।
टॉपर में छात्राएं आगे
टॉप शीर्ष में दो छात्रा और एक छात्र शामिल हैं. समस्तीपुर की साक्षी, पश्चिम चंपारण के गहिरी की अंशु कुमारी और भोजपुर से रंजन टॉपर बने हैं. प्रथम श्रेणी में 4,52,302, द्वितीय श्रेणी में 5,24,965 और तृतीय श्रेणी में 3,80,732 परीक्षार्थी सफल हुए हैं।
यहां रिजल्ट चेक करें
बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट घोषित होने के बाद परीक्षार्थी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के आधिकारिक वेबसाइट www.biharboardonline.bihar.gov.in अथवा https://www.matricresult2025.com पर रोल कोड और रोल नंबर डालकर रिजल्ट देख सकते हैं।
15 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी हुए थे शामिल
बता दें कि इसबार 17 फरवरी से 25 फरवरी तक बिहार के 1677 केंद्रों पर परीक्षा आयोजन किया गया था. 1585868 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. इसमें छात्रों की संख्या 7.67 लाख और छात्राओं की संख्या 8.18 लाख थी. इन परीक्षा को लेकर बोर्ड की ओर से रिजल्ट जारी कर दिया गया है।
पहले रिजल्ट जारी करने वाला बोर्ड
आपको बता दें कि बिहार बोर्ड लगातार समय से पूर्व रिजल्ट जारी करने का रिकॉर्ड बना रहा है. देश में सबसे पहले रिजल्ट जारी करने वाला बोर्ड बन जाएगा. बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर बिहार बोर्ड को लेकर लगातार काम कर रहे हैं।