लव गुरु मटुक नाथ एक बार फिर से महिला मित्र की तालाश में हैं। प्रेमिका जूली से अलग होने के बाद लव गुरु ने महिला मित्र की जरूरत का इश्तेहार दिया है।
बिहपुर जयरामपुर निवासी मटुकनाथ चौधरी ने नवगछिया में कहा कि एक महिला मित्र की हमें जरूरत है जो हमारे विचार की हो, हमारी बात समझे, जो देश दुनिया को देखने की ख्वाहिश रखती हो। हमारी उम्र 71 साल है महिला मित्र की उम्र कम से कम 50 से 60 के बीच होनी चाहिए। उम्र की सीमा कोई मायने नहीं रखती है अगर एक दूसरे को पसंद आ जाए तो उम्र की सीमा ऊपर भी जा सकती है। इसके लिए मैंने विज्ञापन दिया है कुछ लोगों का प्रस्ताव भी आया है लेकिन लेकिन अभी तक महिला मित्र सलेक्ट नहीं हो पाया और यह कहना भी मुश्किल है की सेलेक्ट हो पाएगा या नहीं यह कोई नहीं जान सकता। कहा कि मैंने अपनी बुलेट मोटरसाइकिल बेच दी और अपनी नई मोटरसाइकिल हीरो ग्लैमर खरीदी है।