माइक बंद करना भूल गए ‘मौलवी साहब’, आधी रात को निकलने लगी ऐसी आवाजें…उठ खड़ा हुआ मोहल्ला

IMG 3413IMG 3413

सोशल मीडिया के जमाने में आए दिन कोई न कोई ऐसी वीडियो वायरल हो जाती है जिसे देखकर लोगों का मनोरंजन हो जाता है। हाल ही में एक और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें मौलवी साहब की अजीबोगरीब आवाज सुनाई दे रहा है। दरअसल हुआ ये था कि मौलाना साहब अजान देने के बाद माइक को बंद करना भूल गए थे उसके बाद स्पीकर से ऐसी आवाज आने लगी की पूरा मोहल्ला उठ खड़ा हुआ।

आपको बता दें कि यह वीडियो एक्स साइट पर @Calakand यूजर के द्वारा पोस्ट किया गया है। साथ ही लिखा गया है कि मौलवी साहब माइक बंद करना भूल गए और सो गए। उन्होंने अज़ान पढ़ी होगी और उसके बाद माइक पर जो सुनाई दिया उसे सुनकर लोग जोर-जोर से हंस रहे हैं।

 

यूजर ने वायरल वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है, ‘मौलवी साहब माइक ऑन करके सो गए। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे माइक ऑन है और मौलवी साहब के खर्राटे सुनाई दे रहे हैं, जो लोगों को हंसा रहे हैं। । हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि यह घटना कहां की है।

Related Post
Recent Posts
whatsapp