बुरी तरह फंसे एमबापे! रेप का लगा आरोप, स्टार फुटबॉलर ने तोड़ी चुप्पी
फ्रांस के स्टार फुटबॉलर किलियन एमबापे आज पूरी दुनिया में खास पहचान रखते हैं, जिस तरह से उन्होंने फीफा विश्व कप 2022 में शानदार खेल दिखाया उन्हें कोई भी फुटबॉल फैंस नहीं भूल सकता है। हालांकि कुछ दिन पहले स्टार खिलाड़ी पर रेप का आरोप लगा था। उनके ऊपर पुलिस के जांच होने की भी बातें सामने आई थीं। हालांकि अब खुद फ्रांसीसी स्टार खिलाड़ी ने सोशल मीडिया पर चुप्पी तोड़ी है।
किसने लगाया किलियन एमबापे पर आरोप?
स्वीडिश अखबार आफ़्टनब्लैडेट ने सबसे पहले रेप की शिकायत दर्ज होने की सूचना दी। लेकिन अखबार ने आरोपी का नाम नहीं बताया। बाद में स्वीडिश के ही दूसरे अखबार एक्सप्रेसएन ने रेप के मामले में 25 साल के एमबापे के होने की खबर चला दी। साथ में इस अखबार में ये भी दावा किया गया कि पुलिश इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। हालांकि अब खुद एमबापे ने इस मसले पर चुप्पी तोड़ी है।
FAKE NEWS !!!! ❌❌❌
Ça en devient tellement prévisible, veille d’audience comme par hasard 😉 https://t.co/nQN98mtyzR— Kylian Mbappé (@KMbappe) October 14, 2024
एमबापे ने पोस्ट साझा कर दी जानकारी
एमबापे के करीबियों ने आरोपों का खंडन किया है। उन्होंने साफ कहा है कि इस बारे में उन्हें कोई भी जानकारी नहीं मिली है और न ही इस मामले को लेकर एमबापे के ऊपर कोई केस दर्ज कराया गया है। सोशल मीडिया पर स्टार फुटबॉलर ने भी इस खबर को फेक बताया।
बता दें कि एमबापे का इस समय पीएसजी के साथ विवाद चल रहा है। एमबापे ने दावा किया है कि क्लब ने उनका 55 मिलियन यूरो यानी 60 मिलियन अमेरिकी डॉलर बकाया रखा है।
एमबापे के दोस्तों ने भी तोड़ी चुप्पी
रेप का आरोप लगने के बाद एमबापे के दोस्तों ने भी इस खबर का खंडन किया और इसे बकवास भी बताया। दोस्तों का मानना है कि ये आरोप एमबापे को बदनाम करने के लिए लगाए गए हैं। साथ में ये भी कहा गया है कि स्टार फुटबॉलर का पक्ष लेते हुए ये भी बताया गया है कि ये आरोप झूठे हैं और गैर जिम्मेदार हैं।
फिलहाल एमबापे पीएसजी के साथ 7 साल खेलने के बाद अब रियल मैड्रिड के लिए खेल रहे हैं। मौजूदा समय में एमबापे का शुमार फ्रांस के सबसे शानदार फुटबॉलरों में किया जाता है। उन्होंने फ्रांस के लिए साल 2018 में फीफा विश्व कप भी जीता था।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.