McDonald’s पर भी पड़ा टमाटर की कीमतें बढ़ने का असर! भारत में अपने फूड आइटम्स से हटाया

GridArt 20230709 111230266

देश में टमाटर की बढ़ती कीमतों का असर अब बड़ी कंपनियों के प्रोडक्ट्स पर भी दिखाई देने लगा है। मैकडॉनल्ड्स जैसे बड़े ब्रांड ने भारत में अपने फूड आइटम्स से टमाटर को हटा दिया है। एक कस्टमर पूजा गुप्ता ने बताया, ‘टमाटर की कीमतें आसमान छू रही हैं। अगर वे (मैकडॉनल्ड्स) अपने फूड में टमाटर का इस्तेमाल करते हैं, तो लागत बढ़ सकती है।’

क्या है टमाटर की कीमत?

देश के कई राज्यों में टमाटर की कीमतें आसमान छू रही हैं। ये 100 रुपए से लेकर 200 और 250 रुपए तक बेचा जा रहा है। टमाटर की कीमतें देखकर आम आदमी इसे लेने से पहले कई बार सोच रहा है। क्योंकि जितने रुपए में एक किलो टमाटर आएगा, उतने में पूरे घर की सब्जी आ जाएगी।

हालही में वायरल हुआ था कंपनी का नोटिस

हालही में ट्विटर पर सेबी रजिस्टर्ड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर ‘आदित्य साह’ (@AdityaD_Shah) ने एक नोटिस शेयर कर कहा था कि इस नोटिस को दिल्ली मैकडोनाल्ड्स ने लगाया है। अब तो मैकडोनाल्ड्स भी टमाटर अफोर्ड नहीं कर पा रहा है।

सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म्स पर यह नोटिस वायरल हो रहा था और लोग इस नोटिस को पढ़कर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे थे। कई लोगों ने लिखा था कि उन्होंने तो टमाटर खाना ही छोड़ दिया है। वहीं, कुछ लोगों का कहना था कि टमाटर ने तो अपनी कीमत से पेट्रोल-डीजल को आम आदमी के लिए सस्ता बना दिया है।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.