श्रीराम जानकी के नाम पर बने मेडिकल कॉलेज अस्पताल का आज शुभारंभ, CM नीतीश करेंगे समस्तीपुर में उद्घाटन
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज समस्तीपुर में श्रीराम जानकी चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल का उद्घाटन करेंगे. 591 करोड़ की लागत से 500 बेड के अस्पताल का निर्माण किया गया है. इस मौके पर उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव के अलावे वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी और अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे।
नीतीश ने ही किया था शिलान्यास
समस्तीपुर में श्रीराम जानकी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के निर्माण का शिलान्यास साल 2018 में हुआ था. बिहार का यह 14वां सरकारी मेडिकल कॉलेज है, जहां एमबीबीएस की 120 सीटों के लिए दाखिला होगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने श्रीराम जानकी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के निर्माण का शिलान्यास किया था और आज 500 बेड के इस कॉलेज और अस्पताल का उद्घाटन करने भी जा रहे हैं।
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले कॉलेज का शुभारंभ
सियासी गलियारों में श्रीराम जानकी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की चर्चा इसलिए अधिक हो रही है, क्योंकि 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर का उद्घाटन और प्राण प्रतिष्ठा है. उससे ठीक उससे एक दिन पहले मुख्यमंत्री श्रीराम और माता जानकी के नाम पर बने मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का उद्घाटन करने जा रहे हैं. मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की जमीन नर घोघी मठ के द्वारा दिया गया है. इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय को भी बुलाया गया है. साथ ही राज्य सरकार के पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री तेजप्रताप यादव को निमंत्रण मिला है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.