बिहार के अंदर मेडिकल सुविधा में बड़े पैमाने पर बदलाव देखने को मिल रहा है। राज्य की सरकार इसमें लेकर विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रही है। इसी कड़ी में अब सूबे के सभी जिलों में एक मेडिकल कॉलेज खोलने का फैसला लिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, बिहार के 38 जिलों में से 35 जिले में मेडिकल कॉलेज और अस्पताल हो जायेंगे। इसको लेकर राज्य सरकार तैयारी कर रही है। इसमें 13 मेडिकल कॉलेज अस्पताल संचालित है, जबकि विभिन्न जिलों में 22 मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का निर्माण किया जा रहा है।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा राज्य में संचालित मेडिकल कॉलेजों में नेशनल मेडिकल कमीशन नयी दिल्ली द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप सुविधाएं दी जा रही हैं। निर्धारित मानकों को पूरा होने के बाद ही मेडिकल कॉलेज की मान्यता दी जाती है।
इधर, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि बक्सर, सीवान, गोपालगंज, किशनगंज, सारण व सहरसा सहित 10 जिलों में ब्लड सेपरेटर यूनिट लगेगी। उन्होंने कहा कि पूर्वी चंपारण इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी के द्वारा ब्लड कॉम्पोनेंट सेपरेशन यूनिट काम कर रही है। 2025-26 में मोतिहारी सदर हॉस्पिटल ब्लड कॉम्पोनेंट यूनिट लगायी जायेगी।