Success StoryMotivationNational

मिलिए इस खूबसूरत IPS से, जिसने तीसरी बार में UPSC किया क्रैक, खूबसूरती में देती है मॉडलों को मात

Aashna Chaudhary UPSC Success Story: सक्सेस स्टोरी की इस कड़ी में आज हम आपको मिलवाते हैं एक ऐसी महिला से जिन्हें लोग ‘ब्यूटी विद ब्रेन’ कहते हैं।जी हां हम बात कर रहे हैं IPS अधिकारी आशना चौधरी की, जो चीते जैसा दिमाग तो रखती ही हैं साथ ही अपनी खूबसूरती से वो मॉडलों को भी मात देती हैं।

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के पिलखुवा की रहने वाली आशना आज करोड़ों लोगों के लिए मिसाल हैं, वो सोशल मीडिया की चर्चित हस्तियों में से एक हैं। इंस्टा पर उनके 264K followers हैं।

आपको बता दें कि आशना के जीवन का एक मूल मंत्र है कि ‘जिस चीज की आप चाहत रखते हैं, उस चीज के लिए आप दिन-रात एक कर दीजिए और ईमानदारी से उसके लिए मेहनत कीजिए, अगर आप ऐसा करते हैं तो निश्चित तौर पर आपको मंजिल मिलकर रहेगी।’

आशना के परिवार में काफी लोग प्रोफेसर हैं

आशना ने देखा था अधिकारी बनने का सपना

उनके पिता सरकारी नौकरी में थे, वो अक्सर अधिकारियों की बातें घर पर किया करते थे, जिसे सुनते सुनते आशना कब सिविल सर्विसेज के प्रति आकर्षित हो गईं, उन्हें पता ही नहीं चला और उन्होंने भी अधिकारी बनने का ही निर्णय कर लिया।

बिना रूके, बिना थके और बिना निराश हुए आशना ने की पढ़ाई

आशना ने गाजियाबाद में स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की है , लेडी श्रीराम कॉलेज इंग्लिश लिटरेचर में ऑनर्स करने के बाद इन्होंने साउथ एशियन यूनिवर्सिटी से इंटरनेशनल रिलेशंस में मास्टर किया और इस दौरान उन्होंने कई एग्जाम दिए थे, जोश टॉक्स ने उन्हें एनालिस्ट की पोस्ट से रिजेक्ट भी किया था लेकिन बिना रूके, बिना थके और बिना निराश हुए वो मेहनत करती रहीं।

नियमित रूप से 8-9 घंटे लगातार पढ़ती थीं आशना

मास्टर्स के बाद इन्होंने एक साल के लिए ब्रेक लिया और यूपीएससी परीक्षा की तैयारी में लग गईं, वे नियमित रूप से 8-9 घंटे लगातार पढ़ती थीं। वो पिछले साल के प्रश्न पत्रों को पढ़ती थीं और टाइमर लगाकर उसे सॉल्व करती थीं। हालांकि वो पहले दो प्रयास में सफल नहीं हो पाईं लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और लगातार मेहनत करती रहीं और तीसरे अटेंप्ट में सफल हुईं , इन्होंने 116वीं रैंक हासिल की।

कोशिश करने वालों की हार नहीं होती है-आशना

आशना का मानना है कि ‘जब तक आपकी हिम्मत बाकी है तब तक आपको प्रयास नहीं छोड़ना चाहिए क्योंकि कोशिश करने वालों की हार नहीं होती है।’

आपको बता दें कि आशना बहुत ज्यादा स्टाइलिश हैं, वो बहुत सारे सोशल इवेंट से भी जुड़ी हुई हैं। वो अपनी पढ़ाई के दौरान एनजीओ में बच्चों को शिक्षा भी दिया करती थीं। वो अपनी पॉजिटिव सोच की वजह से अपने दोस्तों और घर-परिवार के बीच आकर्षण का केंद्र रहती हैं। वो जमकर फिल्में देखती हैं और घूमने का भी शौक रखती हैं।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Kumar Aditya

Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण CM नीतीश कुमार पहुंचे रोहतास