Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

प्रेमी जोड़े को रात में नदी किनारे मिलना पड़ा महंगा, ग्रामीणों ने जबरन कराई शादी

ByKumar Aditya

अक्टूबर 19, 2024
20241019 170108 jpg

जमुई में आधी रात को क्यूल नदी के किनारे प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को ग्रामीणों ने पकड़ लिया फिर युवती की मांग में सिन्दूर भरवाई। बिना बैंड बाजा और बाराती के जय श्री राम के नारों के बीच दोनों की शादी करायी गयी।

मामला मलयपुर थाना क्षेत्र के पतोना गांव का है जहां क्यूल नदी के किनारे पहुंचे प्रेमी जोड़े को स्थानीय लोगों और परिजनों ने पकड़ लिया। पहले प्रेमी की पिटाई की गयी फिर उसके बाद युवक से प्रेमिका की मांग में सिंदूर दिलाई गयी। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने मोबाइल से वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे आधी रात को प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी पहुंचा था और प्रेमिका से नदी किनारे बातचीत कर रहा था तभी स्थानीय लोगों ने दोनों को पकड़ लिया। सबसे पहले तो युवक की जमकर पिटाई की गयी। जिसके बाद युवक से युवती की मांग में सिन्दूर भरने को कहा गया लेकिन पहले तो वो आनाकानी करने लगा लेकिन लोगों ने कहा कि यदि लड़की से प्यार करते हो तो उसकी मांग में सिंदूर डालो।

लड़की को अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार करो। जिसके बाद युवक ने प्रेमिका की मांग में सिन्दूर डाली और उसे अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार किया। युवक की पहचान खैरा थाना क्षेत्र के मांगो बंदर गांव निवासी शंभू ठाकुर का पुत्र रंजन ठाकुर के रूप में हुई है। तो वहीं प्रेमिका की पहचान मलयपुर थाना क्षेत्र के विनोद ठाकुर की पुत्री रितु कुमारी के रूप में की गई। स्थानीय लोगों की माने तो दोनों 5 साल से एक दूसरे से प्यार कर रहे हैं कई महीनो से परिजनों से लुकछुप कर एक दूसरे से मोबाइल पर बातचीत भी करते हैं।