अनुसूची जाति/ जनजाति विकास शिविर के आयोजन को लेकर हुई बैठक
भागलपुर 7 अप्रैल 2025, भागलपुर के समीक्षा भवन में जिलाधिकारी डॉ0 नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति/ जनजाति विकास शिविर के सफल आयोजन को लेकर सभी संबंधित पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी/ अंचलाधिकारी के साथ बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिला कल्याण पदाधिकारी श्री राजीव कुमार द्वारा विकास शिविर के लिए बिहार महादलित विकास मिशन द्वारा निर्धारित रूप रेखा से सभी को अवगत कराया गया। उन्होंने कहा की भागलपुर के 1072 महादलित टोलों में विकास शिविर का आयोजन कर अनुसूची जाति एवं अनुसूची जनजाति के परिवारों को 22 विभाग के योजनाओं का लाभ दिलवाया जाना है। जिनमें राशन कार्ड, उज्ज्वला योजना, विद्यालय में दाखिला दिलवाना, आंगनबाड़ी केंद्र में दाखिला दिलवाना, बाल विकास से संबंधित योजनाओं का लाभ दिलवाना, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, आयुष्मान कार्ड, ई-श्रम कार्ड, रोजगार कार्ड बनवाना, कुशल युवा प्रोग्राम, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, बास भूमि बंदोबस्ती, सामाजिक सुरक्षा से संबंधित योजनाएं, बुनियादी केंद्र से संबंधित योजनाएं, हर घर नल जल योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण पक्की गली नाली निश्चय योजना, बिजली कनेक्शन, सतत जीविकोपार्जन योजना, मुख्यमंत्री टोला संपर्क योजना, प्रधानमंत्री जन धन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा विमा योजना, प्रधानमंत्री स्वच्छ ग्रामीण योजना, लोहिया स्वच्छता योजना का शत प्रतिशत अच्छादन किया जाना शामिल है।
जिलाधिकारी ने इसके लिए टोला स्तर पर आवास सहायक, पंचायत रोजगार सेवक, सेविका/ सहायिका, पंचायत सचिव एवं किसान सलाहकार को प्रतिनियुक्ति करने तथा सर्वप्रथम संबंधित टोला के सभी परिवारों का सर्वे करवाना एवं किसी योजना से यदि कोई सदस्य वंचित है तो उस योजना का उसे लाभ दिलवाने को कहा।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक टोला के लिए एक कर्मी को प्रधान सर्वेयर बना दिया जाए तथा विकास मित्र उनका नोडल रहेंगे। विकास मित्र के पास उपलब्ध विकास पंजी से सर्वे रिपोर्ट का मिलान कर लें, तथा किए गए सर्वे का क्रॉस सर्वे भी कराया जाए।
शिविर का आयोजन टोला के बीच में छायादार स्थल पर कराया जाए। लाभुक द्वारा किसी योजना के लाभ प्राप्त करने के लिए दिए गए प्रपत्र की प्राप्ति रशीद भी उसे उपलब्ध कराया जाए। उल्लेखनीय है कि विकास शिविर का आयोजन 14 अप्रैल से महाकाली तोड़ो में किया जाना है।
बैठक में अपर समाहर्ता श्री दिनेश राम, संयुक्त निदेशक जनसंपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता सहित सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।