आंतरिक संसाधन के वसूली लक्ष्य की प्राप्ति को लेकर हुई बैठक
भागलपुर 7 अप्रैल 2025, भागलपुर के समीक्षा भवन में जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों के द्वारा कर वसूली एवं राजस्व वसूली के लिए निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति को लेकर संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई।
बैठक में बताया गया कि वाणिज्य कर विभाग ने अपने निर्धारित लक्ष्य की 160%, निबंधन विभाग द्वारा 86%, जिला परिवहन कार्यालय भागलपुर द्वारा 95%
भू राजस्व लगान के रूप में राजस्व विभाग द्वारा 68% वसूली की गई है।
समीक्षा के दौरान पाया गया कि कुछ अंचलों में भू- लगान की वसूली निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध काफी कम रहा है। जिसमें नारायणपुर एवं रंगरा चौक शामिल हैं ।जिलाधिकारी ने कहा कि वैसे अंचल जहां का भू लगान वसूली कम है, वहां के लोग पीएम किसान सम्मन निधि योजना सहित अन्य योजनाओं का लाभ जब ले रहे हैं तो भू- लगान जमा करने में परेशानी क्यूं। अब कोई भी रैयत अपना भू- लगान ऑनलाइन जमा कर सकता है। उन्होंने कहा कि यह चिंता का विषय है। इस संबंध में लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है उन्होंने राजस्व की वासगीत पर्चा समेत अन्य योजनाओं की भी समीक्षा की।
बैठक में अपर समाहर्ता श्री दिनेश राम संयुक्त निदेशक जन संपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, वरीय उप समाहर्ता श्री कृष्ण मुरारी समेत संबंधित पदाधिकारी गण उपस्थित थे।