बिहार के बजट को लेकर पटना में बैठक, इन क्षेत्रों पर होगा सरकार को फोकस

IMG 9856IMG 9856

वित्तीय वर्ष 2025-26 के बिहार के बजट को लेकर पटना में एक अहम बैठक आय़ोजित की जा रही है। बैठक की अध्यक्षता डिप्टी सीएम और बिहार सरकार के वित्त मंत्री सम्राट चौधरी कर रहे हैं। बैठक में मंत्री नीतीश मिश्रा और मंत्री सुमित कुमार समेत विभिन्न विभागों के प्रधान सचिव और सचिव मौजूद हैं।

इस बैठक को लेकर वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि इस बैठक में आगामी 2025-26 के बजट स्वरूप तैयार किया जाएगा। किस विभाग को कितनी राशि आवंटित करनी है और बिहार में जारी विभिन्न योजनों को आगे कैसे लेकर चलना है, यह सबकुछ इस बैठक में तय होगा।

वहीं इस दौरान जब सम्राट चौधरी से जब यह पूछा गया कि पिछले तीन वर्ष से बिहार के लोक कलाकार को राज्य व मेधा पुरस्कार क्यों नहीं दिया जा रहा? तो इसपर इन्होंने सिर्फ इतना कहकर अपना पलड़ा झाड़ लिया कि मैं इसको दिखवा लूंगा, इस मामले को लेकर सरकार गंभीर है।

बता दें कि बिहार के वित्त मंत्री की बजट पूर्व यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है। बैठक में बिहार के बजट राशि को बढ़ाने पर भी चर्चा संभव है। वित्तीय वर्ष 2025- 26 के बजट को लेकर पटना में गणमान्य व्यक्तियों के साथ चर्चा हो रही है। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि इस बार के बजट में सरकार का कृषि, स्वास्थ्य, उद्योग, आईटी पर विशेष फोकस होगा।

whatsapp