भागलपुर पेंशनर कार्यालय में निर्माण मजदूर संघ और एक्टू की ओर से नवनिर्वाचित पदाधिकारी की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें काफी संख्या में महिलाओं ने कार्यक्रम के दौरान हिस्सा लिया। इस दौरान मजदूरों की हालत और गरीब तबके के लोगों की हालत में किस तरीके से सुधार हो और वह भी अपनी भागीदारी समाज में दे सकें इसको लेकर चर्चा की गई।
वहीं लगातार बढ़ रही गरीबी को लेकर गरीबों के उत्थान के लिए सरकार के द्वारा चलाए जा रहे कदम को लोगों ने नाकाफी बताया है। संघ के लोगों का कहना था कि एक तरफ जहां गरीबी लगातार बढ़ रही है वहीं दूसरी ओर अमीरों की संख्या में भी बढ़ोतरी हो रही है। लेकिन गरीब लोगों को जो सहायता सरकार के तरफ से मिलनी चाहिए वह अभी तक नहीं मिल पा रही है। जिसके कारण गरीबों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है।