अमित शाह के आगमन को लेकर बैठक, प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने की समीक्षा

IMG 2767IMG 2767

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के पटना आगमन पर सहकारिता मंच की आज बैठक आयोजित की गई। भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित इस बैठक में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के आगमन की तैयारियों की समीक्षा की गई।

भाजपा प्रदेश कार्यालय में मंच के प्रदेश संयोजक पूर्व विधान परिषद मनोज सिंह एवं मंच के प्रभारी विशाल सिंह के नेतृत्व में आयोजित इस बैठक में सहकारिता के क्षेत्र में प्रदेश में चलाए जा रहे कार्यों और आवश्यकताओं को लेकर भी समीक्षा की गई और शेष कार्यों को जल्द पूरा करने की भी बात की गई।

बैठक में कहा गया कि सहकारिता के क्षेत्र में बिहार तेजी से आगे बढ़ा है लेकिन अभी कई और कार्य किए जाने हैं। इस बैठक में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल, संगठन महामंत्री भिखूभाई भाई दलसानिया, बिहार के मंत्री प्रेम कुमार, किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज सिंह सहित मंच के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Related Post
Recent Posts
whatsapp