भागलपुर : जीवन जागृति सोसाइटी भागलपुर के द्वारा रक्षाबंधन कार्यक्रम का उमंग सैनिकों एवं पुलिस कर्मियों के संग का आयोजन सैनडिस्क कंपाउंड के गेट पर किया गया। इस आयोजन में जीवन जागृति सोसाइटी के जितने भी महिला सदस्य थे सभी ने भागलपुर में तैनात पुलिसकमी और सैनिक को अपने हाथों से कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर मिठाई खिलाई।
इस आयोजन को लेकर समिति के अध्यक्ष डॉक्टर अजय सिंह ने कहा कि हमारे सैनिक और पुलिसकर्मी रक्षाबंधन जैसे पर्व पर अपने घर नहीं जाते जा पाते हैं वैसे पुलिसकर्मी और सैनिकों के बिच हमारे संस्था के ओर से रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया गया। अजय सिंह ने कहा कि जब सैनिक पूरे देश का रक्षा कर सकता है तो हम लोग का कर्तव्य है की रक्षाबंधन जैसे त्योहार पर इनका भी कलाई सुना ना रहे इसलिए इस तरह का आयोजन हमारी संस्था हर साल करती है।