मेरे पास हथियार की कोई कमी नहीं, जो सामने आ जाएगा उसे फाड़ कर रख दूंगा :- गोपाल मंडल
BHAGALPUR : भागलपुर जिला के गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र से जदयू विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल अपने बड़बोलेपन को लेकर हमेशा सुर्ख़ियों में रहते हैं। आये दिन गोपाल मंडल विवादित बयान देते रहते हैं। हालाँकि आज पत्रकारों के भागलपुर में बातचीत करते हुए उन्होंने कहा की वह राजद सुप्रीमो लालू यादव से बेहद प्रभावित हैं। उन्होंने कहा की यह सब हमने लालू यादव से ही सीखा है। कहा की हमारी भाषा ही ऐसी है। गोपाल मंडल ने कहा की लालू यादव ने पार्लियामेंट में इतना भाषण दिया। लेकिन कभी टॉपिक पर भाषण दिया। बात है की बैकवार्डों के मसीहा वही है। तो गुण उन्हीं का आएगा। हम घाट किनारे, बालू पर चलनेवाले हैं। भाषा कैसे बदल जायेगा। क्रिमिनल और रंगदार को ठंडा करके रखते हैं।
सम्राट चौधरी को माथे में हो गया है दिनाय रोग
वहीँ गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल ने सम्राट चौधरी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के सामने में बच्चा है सम्राट चौधरी। उनके पिताजी कुछ बोलते तो बात सूट करता। यह सोचते हैं हम कुशवाहा का नेता है और कुशवाहा को पलट देंगे। ऐसा बात नहीं है। उनको भारतीय जनता पार्टी ने उल्लू बनाने का काम किया है। सम्राट चौधरी ने कसम खा लिया है कि जब तक नीतीश कुमार को हराऊंगा नहीं तब तक मुरैठा खोलूंगा नहीं। सम्राट चौधरी को माथे में दिनाय बीमारी हो गया है। बीमारी ढकने के लिए वह मुरैठा बांधे रखते हैं। 2024 में भारतीय जनता पार्टी मुंह के बल गिरेगी और इंडिया एलाइंस सभी सीटों पर विजय हासिल करेगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब तेजस्वी यादव को सब कुछ सौंप दिए हैं। लेकिन जब तक नीतीश कुमार हैं तब तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही बनेंगे।
नव नियुक्त शिक्षक को त्योहार में भी दी जाएगी ट्रेनिंग
बिहार लोक सेवा आयोग के द्वारा शिक्षक की बहाली हुई थी। इसमें सफल अभ्यर्थियों को आज नियुक्ति पत्र दिया गया। अब 4 नवम्बर से सबों का प्रशिक्षण प्रारंभ होगा। इस बीच दीपावली और छठ है। इसमें जमकर शिक्षक काम करेंगे। गोपाल मंडल ने कहा की छुट्टी पर कोई भी शिक्षक ध्यान ना दें। दीपावली छठ भी मनाया जाएगा। लेकिन उस पर विशेष ध्यान ना दें।
मेरे पास हथियार की कोई कमी नहीं, जो सामने आ जाएगा उसे फाड़ कर रख दूंगा
बता दें की नीतीश कुमार के बड़बोले विधायक गोपाल मंडल जो अभी कुछ दिनों पहले पिस्तौल लहराते को लेकर काफी चर्चा में थे। पटना में पत्रकारों द्वारा प्रश्न पूछे जाने पर उन्होंने पत्रकार को भी अनाप शनाप बोल दिया था। उन्होंने आज भागलपुर में पत्रकारों से खुद कहा कि आज पिस्टल के बारे में कुछ नहीं पूछेगा और कई बातों को उन्होंने सामने रख दिया। गोपाल मंडल ने कहा पिस्टल के लिए मैंने बात भी कर लिया और अपील भी हो गई। वैसे मेरे पास हथियार की कोई कमी नहीं है। मेरा शरीर ही हथियार है। जो आएगा आमने-सामने उसे फाड़ दूंगा। अब मैं उस पिस्टल को लेने वाला भी नहीं। मेरे पास कई राइफल और बंदूके हैं। उसके अलावा भी कई हथियार हैं। वही पटना में पत्रकारों से तू तू मैं मैं पर गोपाल मंडल ने कहा की मैं नीतीश कुमार से मिलने पटना गया था। वही पटना के पत्रकार मुझे अंदर ही नहीं जाने दे रहे थे। मैं पत्रकारों को सिर्फ कहा कि पीछे हट जाइए। लेकिन उन लोगों ने मेरी एक नहीं सुनी। मेरी ऐसी कोई मनसा नहीं थी कि मैं किसी को डराउ या धमकाउ। पटना के पत्रकार ने मुझे उझरा दिया। मेरे पर पत्रकार इल्जाम लगा रहे हैं कि मैं गालीबाज विधायक हूं। लेकिन मेरा भाषा ही यही है। अगर मैं गाली नहीं दूंगा तो हमारा विरोधी डरेगा कैसे। मैं गहुअन सांप हूं मैं कोई और सांप नहीं बनना चाहता हूँ। नहीं तो मेरे से लोग डरेंगे कैसे। लालू यादव के नक़्शे कदम पर मैं चलता हूँ। मैंने उन्हीं का सीखा है। क्योंकि बैकवर्ड के मसीहा वही थे। गुण तो उन्हीं का ना आएगा।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.