पटना: बिहार में मानसून कमजोर पड़ गया है. बारिश नहीं होने से प्रदेश में एक बार फिर से गर्मी पड़नी शुरू हो गई है. कई जिलों में तापमान से लोगों को परेशानी होनी लगी है. प्रदेश में अगले दो दिनों तक बारिश का कोई भी पूर्वानुमान नहीं होने के चलते लोगों की समस्या बढ़ने वाली है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक पटना समेत प्रदेश के अन्य कई जिलों में दो दिनों तक बारिश का अनुमान नहीं है. तेज गर्मी के कारण लोगों का हाल बेहाल है. वहीं, 23 से 25 तक बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है।
अबतक प्रदेश भर में बारिश की कमी दर्ज की गई है. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक 20 जुलाई तक प्रदेश में 395.7 मिनी बारिश होनी चाहिए थी लेकिन उतनी बारिश नहीं हुई. अबतक के रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में 238.1 मिमी बारिश हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक फिलहाल दो दिन तक प्रदेश में बारिश के कम असार हैं. वहीं, 23-24 जुलाई को उत्तर बिहार के कुछ जिलों में बारिश होने का अनुमान है।
मौसम विज्ञान केंद्र ने 23 और 24 जलाई को उत्तर बिहार में बारिश और वज्रपात की संभावना है. इसको लेकर अलर्ट जारी किया गया है. बारिश के दौरान लोगों को घरों में रहने और खेता में न जाने की सलाह दी गई है. किसानों को बारिश के दौरान खेत में नहीं जाने और बारिश खत्म होने के साथ ही मौसम साफ होने के बाद ही खेत जाने को कहा गया है. गुरुवार को बक्सर जिले में सर्वाधिक तापमान 39.2 डिग्री दर्ज किया गया।