2025 में शुरू होगा पटना में मेट्रो रेल सेवा, सबसे पहले मलाही पकड़ी से बस अड्डा तक चलेगी ट्रेन : पटना मेट्रो रेल प्रोजेक्ट को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही है. बताया जाता है कि साल 2025 में पटना मेट्रो रेल सेवा का शुभारंभ कर दिया जाएगा. इसके बाद पटना के लोग भी आसानी से मेट्रो ट्रेन का मजा ले सकेंगे और ट्रैफिक जाम में फंसे बिना एक जगह से दूसरे जगह जा सकेंगे. विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सबसे पहले पटना स्थित आईएसबीटी अर्थात बस अड्डा से लेकर मलाही पकड़ी के बीच मेट्रो ट्रेन का शुभारंभ किया जाएगा।
ताजा जानकारी के अनुसार पटना मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के अधिकारियों ने कहा है कि हमने 2025 के अंत तक का डेडलाइन तय किया है. पहले फेज में लगभग 14 किलोमीटर मेट्रो रेल प्रोजेक्ट को संपन्न करना है. इसके तहत पाटलिपुत्र बस अड्डा से मलाही पकड़ी के बीच रेल परिचालन करने का फैसला लिया गया है।
इस दौरान टोटल 5 स्टेशन बनाए जाएंगे. इस समय पाटलिपुत्र बस अड्डा, जीरोमाइल, भूतनाथ रोड, खेमनीचक और मलाही पकरी स्टेशन बनाया जा रहा है।
अधिकारियों ने बताया कि इस मेट्रो रेल प्रोजेक्ट निर्माण के दौरान 6.6 किलोमीटर एलिवेटेड रोड और 7.92 किलोमीटर अंदर ग्राउंड मेट्रो चलाने की तैयारियां की जा रही है।