Metro Train in Bhagalpur : भागलपुर में मेट्रो रेल परिचालन को लेकर नाथनगर-रेलवे स्टेशन-जीरो माइल रूट का तैयार हुआ फिजिबिलिटी रिपोर्ट
Metro Train in Bhagalpur : भागलपुर रेलवे स्टेशन से जीरोमाइल के बीच मेट्रो के पांच स्टेशन बनेंगे। राइट्स (रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विस) की ओर से नाथनगर-रेलवे स्टेशन-जीरो माइल रूट के लिए तैयार किए गए फिजिबिलिटी रिपोर्ट में इन स्थानों को स्टेशन बनाने के लिए चयन किया गया है। वहीं, नगर निगम की ओर से इन जगहों पर स्टेशन बनाने के लिए 30 गुना 60 मीटर आकार के जगह की तलाश शुरू कर दी गई है। राइट्स द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट को नगर निगम की ओर से नगर विकास विभाग को भेज दी गई है।
बिहार सरकार ने भागलपुर समेत प्रदेश के चार जिलों में मेट्रो चलाने की स्वीकृति दी है। इसके बाद सरकार ने राइट्स कंपनी को शहर में मेट्रो संचालन के लिए फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपी है। कंपनी ने शहर के विभिन्न इलाकों में ट्रैफिक लोड समेत लोगों से बातचीत कर फीडबैक लिया। इसके आधार पर कंपनी ने नाथनगर-रेलवे स्टेशन-जीरो माइल रूट पर मेट्रो के संचालन संबंधी फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार कर नगर निगम को सौंप दी। वहीं नगर निगम ने इस रिपोर्ट को नगर विकास विभाग को भेज दिया है।
रिपोर्ट के अनुसार मेट्रो के लिए चयनित नाथनगर-रेलवे स्टेशन-जीरो माइल रूट पर फिलहाल भागलपुर रेलवे स्टेशन से जीरो माइल तक की रिपोर्ट तैयार की गई है। रिपोर्ट में रेलवे स्टेशन, भीखनपुर/घंटाघर, तिलकामांझी, शीतला स्थान चौक और जीरो माइल को स्टेशन के रूप में चुना गया है। इन सभी स्टेशनों के बीच की दूरी एक से सवा किलोमीटर के बीच होगी। रिपोर्ट के अनुसार तिलकामांझी शहर का मुख्य स्टेशन होगा। वहीं शीतला स्थान शहर के दूसरे मेट्रो रूट के लिए जंक्शन होगा। जहां से शहर के उत्तर-दक्षिण रूट पर चलने वाले मेट्रो रूट को जोड़ा जाएगा।
राइट्स के द्वारा इन स्टेशनों का चयन ट्रैफिक लोड, शहर के आसपास के लोगों से मिले फीडबैक के आधार पर किया गया है। कंपनी ने शहर के विभिन्न वार्डों में घूम-घूमकर लोगों से मेट्रो ट्रेन के संचालन के संबंध में मिले फीडबैक के आधार पर इन स्टेशनों का चयन किया है। इनमें सबसे ज्यादा ट्रैफिक लोड सुबह 9 से 10 बजे के बीच (पीक ऑवर) रेलवे स्टेशन के पास पाया गया। वहीं जीरो माइल के पास ट्रैफिक लोड सबसे कम रहा। वहीं, नाथनगर क्षेत्र में लोगों से अपेक्षित फीडबैक नहीं मिलने की वजह से रेलवे स्टेशन से नाथनगर के बीच बाद में सर्वे किया जाएगा।
नाथनगर-स्टेशन-जीरोमाइल रूट पर मेट्रो रूट की फिजिबिलिटी रिपोर्ट राइट्स कंपनी से मिलने के बाद नगर विकास विभाग को भेज दी गई है।
मन्नू कुमार यादव, टाउन प्लानर, नगर निगम भागलपुर
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.