औरंगाबाद में हीट स्ट्रोक से अधेड़ की मौत, दरवाजे पर बैठे-बैठे चली गई जान
बिहार में प्रचंड गर्मी से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है. कई जिले भयंकर लू की चपेट में है. जिले में गर्मी को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है. स्कूल बंद कर दिए गए हैं. वहीं, इस भीषण गर्मी में औरंगाबाद में एक व्यक्ति की मौत हो गई है।
तापमान 48 डिग्री पार: मिली जानकारी के अनुसार, जिले में इन दिनों गर्मी 48 डिग्री सेल्सियस पार जा चुकी है. गर्मी बढ़ने से लोगों की जान पर भी खतरा शुरू हो गया है. ताजा मामला जिले के मदनपुर प्रखंड के मनका गांव का है. जहां एक व्यक्ति की हिट स्ट्रोक से मौत हो गई है. मृतक की पहचान गांव के ही 54 वर्षीय अरुण सिंह के रूप में कई गई है।
200 लोगों की हुई थी मौत: यूं तो औरंगाबाद जिला हमेशा से गर्म रहा है. यहां अधिक तापमान के कारण साल 2020 में 24 घंटे में ही लगभग 200 लोगों की मौत हो गई थी. इस वर्ष भी गर्मी काफी पड़ रही है. फिलहाल जिले में अधिकतम तापमान 48.2 डिग्री सेल्सियस मापी गई है. जहां प्रचंड गर्मी की वजह से बुधवार को हीट स्ट्रोक से एक व्यक्ति मौत हो जाने की जानकारी सामने आई है।
लू से तबीयत बिगड़ी: जानकारी के अनुसार मदनपुर थाना क्षेत्र के आंजन गांव निवासी शिवनारायण सिंह के 54 वर्षीय पुत्र अरुण सिंह की लू से तबीयत बिगड़ गई और बाद में उसने दम तोड़ दिया. बताया जा रहा कि अरुण सिंह अपने घर के दरवाजे पर बैठे हुए थे, तभी गर्मी के कारण बेहोश होकर गिर पड़े. परिजन इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मदनपुर लेकर गए. जहां ड्यूटी पर रहे चिकित्सक डॉ अनिल कुमार ने नब्ज टटोलते ही मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद पत्नी गीता देवी व पुत्र धनंजय सिंह, पुरंजय सिंह का रो-रोकर बुरा हाल था।
हीट स्ट्रोक से मौत: सीएचसी मदनपुर में तैनात डॉक्टर अनिल कुमार ने बताया कि हीट स्ट्रोक से मौत हुई है. परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले गए. जहां से शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.