भागलपुर। मकर संक्रांति को लेकर शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में दूध की मांग बढ़ गई है। मांग के अनुसार दूध की आपूर्ति नहीं होने से दूध, दही और पनीर की कीमत बढ़ गई है। अकबरनगर सहित आसपास के इलाकों में भैंस का दूध 100 से 140 और गाय का दूध 70 से 90 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। बता दें कि अकबरनगर में प्रतिदिन 10 से 15 हजार लीटर दूध का उत्पादन किया जाता है।
कुछ ग्वालों ने बताया कि मकर संक्रांति को लेकर दूध-दही की बिक्री तेज हो गयी है। जिसके कारण दूध आपूर्ति नहीं हो पा रही है। बाजार में दूध 150 रुपये लीटर बिका। अधिक मूल्य पर भी कोई दूध देने को तैयार नहीं है। मकर संक्रांति को लेकर तिलकुट की भी दर्जनों दुकानें सज गई है। बाजार में तिलकुट और तिलवा की बिक्री भी बढ़ गयी है। अकबरनगर बाजार में गुड़ और चीनी के तिलकुट 230 से 260 रुपये किलो, चीनी और गुड़ की पापड़ी 240 से 280 रुपये किलो बिक रहे हैं। वहीं पतंग की दुकानों में सन्नाटा छाया हुआ है।