बिहार के नौ जिलों में मिला खनिज भंडार

Bihar khanij bhandar

भागलपुर। बिहार के 9 जिलों में खनिज भंडार मिला है। इन जिलों में भागलपुर, बांका, मुंगेर, जमुई, बेगूसराय, आरा, गया, नालंदा एवं नवादा शामिल हैं। भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआई) ने बिहार सरकार को सौंपी रिपोर्ट में इसका खुलासा किया है। इसको लेकर भारतीय जीएसआई ने संबंधित जिलों को भी पत्र भेजा है।

जीएसआई ने झारखंड के दो जिलों की भी रिपोर्ट सौंपी है। इनमें हजारीबाग और गिरिडीह शामिल हैं। जीएसआई की रिपोर्ट में तांबा (कॉपर) व जस्ता (जिंक) ही नहीं, शीशा (लेड) और अन्य खनिज पदार्थ का जिक्र किया गया है।

भागलपुर में कुसुमघाट-दिघीबारी और पिंडारा में मिले पदार्थ के 212 सैंपल की जांच के बाद तांबा और जस्ता होने की पुष्टि हुई है। इसके संपर्क क्षेत्र में झारखंड के गोड्डा और देवघर में भी खनिज पदार्थ होने का अनुमान है। वहीं, बांका में कटसकरा-झिलुआ क्षेत्र के कुसुमघाट, ढाबा, बिहारबाड़ी और अम्बाकोला में 70 किमी क्षेत्र में कॉपर, जिंक व लेड होने का अनुमान है। सर्वेक्षण दल ने इन जगहों पर 35 भू-रासायनिक और 25 पेट्रोलॉजिकल नमूने एकत्र किया था।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.