मुंगेर। हवेली खड़गपुर थानाक्षेत्र के मुरादे पंचायत स्थित राम बिहारीपुर बहियार में एक पानी बोरिंग घर से मिनीगन फैक्ट्री का शनिवार को पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। नक्सल प्रभावित प्रभावित इलाके में अवैध निर्माण होने की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की। मौके से दो देसी कट्टा, एक अर्द्धनिर्मित मास्केट, चार कारतूस, एक ड्रिल मशीन के साथ भारी मात्रा में हथियार बनाने के उपकरण बरामद किये गये।
एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि सूचना मिली थी की हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के राम बिहारीपुर में मिनी गन फैक्ट्री का संचालन हो रहा है। खड़गपुर डीएसपी चंदन कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गई। जहां से एक अर्द्धनिर्मित मास्केट, दो कट्टा, चार जिंदा कारतूस, तीन खोखा सहित हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए गये। मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। जिनमें गंगटा थाना क्षेत्र निवासी भुवनेश्वर मंडल का पुत्र अजय कुमार व कौशलपुर निवासी जितेंद्र मंडल का पुत्र नंदन कुमार है। मौके से दो बाइक को भी बरामद कर पुलिस थाने ले आई।