नवगछिया।रंगरा थाना क्षेत्र के सिमरिया गांव में पुलिस ने रविवार रात गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। कार्रवाई के दौरान बड़ी मात्रा में निर्मित और अर्धनिर्मित हथियारों के साथ हथियार बनाने के उपकरण भी बरामद किए गए हैं।
छापेमारी के दौरान मिले हथियार और मशीनें
पुलिस टीम ने थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार के नेतृत्व में गांव के कुछ घरों को चारों ओर से घेरकर छापेमारी की। इस दौरान दो निर्मित, दो अर्धनिर्मित देसी पिस्टल, दो खोखा, लोहे की रॉड, रेती और लेथ मशीन समेत कई उपकरण बरामद किए गए। सभी बरामद सामान को रंगरा थाना लाया गया है।
गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई
सूत्रों के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि सिमरिया गांव में अवैध हथियार बनाने का काम चल रहा है। नवगछिया एसडीपीओ के निर्देश पर विशेष टीम बनाकर तुरंत कार्रवाई की गई।
तस्कर भागने में हुए कामयाब
छापेमारी के दौरान मौके पर मौजूद तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। फिलहाल पुलिस उनकी गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है।
पुलिस अधिकारी फिलहाल चुप्पी साधे हुए
इस मामले को लेकर कोई भी पुलिस अधिकारी अभी तक आधिकारिक रूप से बयान देने को तैयार नहीं है।