बिहार में जल्द होगा खनन पुलिस का गठन, नीतीश सरकार ने 30 जनवरी तक मांगे आवेदन

बिहार में बालू माफियाओं पर नियंत्रण के लिए प्रस्तावित खनन पुलिस की कवायद एक बार फिर शुरू हुई है। खनन पुलिस का गठन प्राथमिकता के आधार पर करने के लिए सरकार ने 30 जनवरी तक अभ्यर्थियों से आवेदन मांगा है। खनन पुलिस पद पर नियोजन पहली बार में छह महीने के लिए होगा। कार्य संतोषप्रद होने की स्थिति में यह अवधि बढ़ाई जा सकेगी।

राज्य के अधिकांश बालू घाटों से अवैध बालू खनन आम है। सरकार बालू के अवैध कारोबारियों पर पर लगाम लगाने के लिए खनन पुलिस का गठन कर रही है। यह कवायद पिछले वर्ष प्रारंभ की गई थी, लेकिन अपरिहार्य कारणों से खनन पुलिस बल का गठन नहीं हो पाया। अब एक बार फिर नए सिरे से बिहार माइनिंग कॉरपोरेशन ने खनन पुलिस बल के लिए इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं।

रिटायर्ड सहायक पुलिस निरीक्षकों से किया जाएगा गठन

खनन पुलिस बल का गठन सेवानिवृत्त सहायक पुलिस निरीक्षकों से किया जाएगा। संविदा पर नियुक्त कर्मी को मासिक मानदेय अंतिम वेतन में पेंशन की कटौती करने के बाद जो होगा वह देय होगा। बिहार माइनिंग कॉरपोरेशन के अनुसार संविदा नियोजन के लिए अधिकतम उम्र सीमा 65 वर्ष निर्धारित की गई है। इस नियुक्ति में आरक्षण के नियमों का पालन किया जाएगा।

खनन पुलिस के जवानों को अन्य सरकार सेवकों की भांति सभी पदीय शक्तियां प्राप्त होंगी। कॉरपोरेशन से संबंधित पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन देने की मियाद 30 जनवरी 2024 निर्धारित की है। खनन पुलिस का मूल कार्य जिलों में अवैध बालू कारोबारियों के खिलाफ छापा मारना और उन पर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करना होगा।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.