रांचीः 1250 करोड़ के खनन घोटाला मामले की जांच कर रही ईडी ने अब उन लोगों को समन भेजना शुरू कर दिया है, जिनके यहां बुधवार को रेड की गई थी. पहला समन बिहार के कटोरिया क्षेत्र के पूर्व विधायक राजकिशोर यादव उर्फ पप्पू यादव को किया गया है।
9 जनवरी को होगी पूर्व विधायक से पूछताछ
बिहार के कटोरिया क्षेत्र के पूर्व विधायक राजकिशोर यादव उर्फ पप्पू यादव को ईडी ने समन जारी करते हुए 9 जनवरी के दिन के 11 बजे एजेंसी के दफ्तर पूछताछ के लिए बुलाया है. बुधवार को ईडी ने पूर्व विधायक के घर, होटल सहित कई अन्य ठिकानों पर एक साथ रेड किया था।
पिंटू, विनोद, साहिबगंज डीसी को भी समन!
जानकारी यह भी मिल रही है कि ईडी ने सीएम हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक पिंटू, सीएम के करीबी दोस्त विनोद सिंह और साहिबगंज डीसी को भी पूछताछ के लिए समन जारी कर दिया है. अगले सफ्ताह सोमवार से लेकर शनिवार के बीच ईडी सबसे पूछताछ करेगी, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है।
बुधवार को हुई थी बड़ी रेड
गौरतलब है कि साहिबगंज में 1250 करोड़ के अवैध खनन और ईडी के गवाह विजय हांसदा को प्रभावित करने से जुड़े मामले में ईडी ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई की थी. ईडी ने बुधवार की सुबह सात बजे एक साथ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू, साहिबगंज के डीसी रामनिवास यादव, डीएसपी राजेंद्र दुबे, साहिबगंज के खनन कारोबारी खुदानिया बंधु, मुख्यमंत्री के दोस्त विनोद कुमार सिंह, रौशन सिंह, कोलकाता के कारोबारी अभय सरावगी, पूर्व विधायक पप्पू यादव, रांची के बिरसा मुंडा जेल के जमादार अवधेश कुमार के ठिकानों पर रेड किया था. छापेमारी के दौरान शेल कंपनियों के जरिए निवेश, संदिग्ध फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन के साक्ष्य एजेंसी को मिले हैं. बरामदगी के आधार पर ही ईडी अब आगे की कार्रवाई कर रही है।