सांसद सुधाकर सिंह के बयान पर भड़के मंत्री अशोक चौधरी, कहा- “सड़क छाप भाषा न बोलें”

IMG 6093 jpegIMG 6093 jpeg

बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी (Ashok Chaudhary) ने रविवार को सांसद सुधाकर सिंह (Sudhakar Singh) के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि सांसद के तौर पर उन्हेंं भाषा पर संयम रखने की जरूरत है।

अशोक चौधरी ने बेलागंज विधानसभा क्षेत्र में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सांसद सुधाकर सिंह के द्वारा बिहार सरकार के दोनों उप मुख्यमंत्री को ‘रावण का अवतार’ कहे जाने पर कहा कि उनको सड़क छाप भाषा नहीं बोलनी चाहिए। वे एक सांसद है और इसका ख्याल रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि राजनीतिक जीवन और सार्वजनिक जीवन में व्यवहारिकता होनी चाहिए।

मंत्री ने कहा कि हिंदी में बहुत है और अच्छे शब्दों का चयन कर भाषा बोलनी चाहिए। अच्छे शब्दों का प्रयोग कर विरोधियों को जवाब देना चाहिए। उन्हें राजनीतिक जीवन में और सीखने की जरूरत है। एक सांसद को इस तरह की भाषा शोभा नहीं देती। चौधरी ने पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव द्वारा जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार के ऊपर मानहानि का केस दर्ज करने के मामले पर कहा कि इसका जवाब हमारे प्रवक्ता देंगे। यह अदालत का मामला है और न्यायालय को ही देखना चाहिए।

Related Post
Recent Posts
whatsapp