Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

जमुई पहुंचे मंत्री अशोक चौधरी, सबके सामने जब बुरी तरह भड़के वहां के सीओ पर….

BySumit ZaaDav

अगस्त 29, 2023
GridArt 20230829 144811857 scaled

जमुई जिले के अलीगंज प्रखंड अंतर्गत प्लस टू हाई स्कूल मिर्जा गंज में जिला प्रशासन द्वारा ग्राम विकास सिविल का आयोजन किया गया था. जिसमें बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी के साथ विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह डीएम अवनीश कुमार सिंह सहित तमाम पदाधिकारी उपस्थित थे. वहीं स्थानीय लोगों द्वारा भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी से अलीगंज प्रखंड के सीओ अरविंद कुमार के खिलाफ कई तरह के शिकायत की गई थी

अरविंद कुमार के खिलाफ दी गई शिकायतों पर अमल करते हुए भवन निर्माण मंत्री ने कार्यक्रम की बीच में ही सीओ अरविंद कुमार को बुलाया और उसकी जमकर क्लास लगाते हुए कहा कि राज्य सरकार के द्वारा दिए जा रहे वेतन से तुम्हारा पेट नहीं भरता जो भोले भाले आम लोगो को प्रताड़ित कर रहे हो. तुम्हारी स्थानीय लोगों द्वारा काफी शिकायत की जा रही है. यदि जेल जाना है तो बताओ।

साथ ही वह मौजूद डीएम अवनीश कुमार सिंह को भवन निर्माण मंत्री ने पूरे मामले के जांच करने के आदेश दिए है. वही भवन निर्माण मंत्री द्वारा अलीगंज प्रखंड के सीओ अरविंद कुमार के साथ डांट फटकार का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *