मंत्री अशोक चौधरी का लालू परिवार पर तंज: अनंत अंबानी की शादी में शिरकत, कथनी और करनी में फर्क!

GridArt 20240712 223009643

देश के प्रमुख उद्योगपति रिलायंस इंडस्ट्री के मालिक मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की शादी आज शुक्रवार 12 जुलाई को है. अनंत अंबानी राधिका मर्चेंट के साथ शादी करने जा रहे हैं. 12 से 14 जुलाई तक मुंबई में समारोह का आयोजन किया गया है. इस शादी समारोह में शामिल होने के लिए लालू प्रसाद यादव अपने परिवार के साथ रवाना हो गए हैं. इस पर बिहार का सियासी पारा गरमा गया है. बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने निशाना साधा है।

“लालू जी से संबंध है, शादी में बुलाया है गए हैं, लेकिन इन लोगों की कथनी और करनी में अन्तर है. राहुल गांधी और तेजस्वी दोनों खुले मंच से अडानी और अंबानी को टारगेट करते रहे हैं और आज देखिए उन्हीं के विशेष विमान से गए हैं.”- अशोक चौधरी, मंत्री, बिहार सरकार

मुख्यमंत्री का किया बचावः तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लाचार मुख्यमंत्री बताया था, सोशल मीडिया पर लिखा था कि वो अधिकारियों के पैर पकड़ रहे हैं. इस पर मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि यह मुख्यमंत्री की कमजोरी नहीं थी बल्कि उनका व्यवहार था. वो जनता के काम के लिए अधिकारी से कह रहे थे कि जल्दी काम पूरा कीजिए. कहिये तो आपका पैर पकड़ते हैं. अशोक चौधरी ने तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कोई अपनी जमीन और मकान के लिए कोई बात नहीं कर रहे थे।

बिहार के होगा और विकासः बिहार के लिए विशेष राज्य के दर्जे के सवाल पर अशोक चौधरी ने कहा कि बिहार के विकास के लिए विशेष राज्य का दर्जा या विशेष पैकेज की बहुत जरूरत है. उसको लेकर मुख्यमंत्री ने अपनी बात कह दी है. पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भी इन सब बातों की चर्चा हुई थी. उन्होंने कहा कि बिहार को आर्थिक मदद की जरूरत है और हमें उम्मीद है कि बिहार के लिए विशेष पैकेज मिलेगी. बिहार के विकास का गाड़ी और तेजी से दौड़ेगी।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.