BiharPatna

मंत्री अशोक चौधरी ने समस्तीपुर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा, लोगों के बीच बांटी राहत सामग्री

बिहार के ग्रामीण कार्य मंत्री और जनता दल यूनाइटेड (JDU) के वरिष्ठ नेता अशोक चौधरी (Ashok Choudhary) ने समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित कई इलाकों का सघन दौरा कर राहत एवं बचाव कार्यों का जायजा लेने के साथ ही आवश्यक उपभोक्ता सामग्री का वितरण भी किया।

अशोक चौधरी ने शुक्रवार को समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र के कुशेश्वरस्थान के बाढ़ प्रभावित सुघराईन पंचायत, उसरी पंचायत और उजवा सीमर टोका पंचायत के विभिन्न गांव के पीड़ित परिवार से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने बाढ़ प्रभावित परिवारों से उनकी समस्याओं को सुना। मंत्री की पहल पर महावीर चौधरी फाउंडेशन की ओर से बाढ़ प्रभावित इन इलाकों के लोगों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया ताकि उन्हें तत्काल मदद मिल सके। इसके साथ ही पीड़ित परिवारों के लिए चलाई जा रही नि:शुल्क सामुदायिक रसोई की जांच की। उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि वहां सभी प्रभावितों को भोजन मिले और किसी को भी कोई समस्या का सामना न करना पड़े।

जदयू नेता ने स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि बाढ़ पीड़ितों की आवश्यकताओं की पूर्ति में कोई कमी न हो और समय रहते सभी जरूरी कदम उठाए जाएं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस आपदा की घड़ी में लोगों के साथ मजबूती से खड़ी है। मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्वयं लगातार प्रभावित इलाकों का सर्वेक्षण कर रहे हैं और यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि सभी को समय पर सहायता मिले। उन्होंने बताया कि बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में राहत और पुनर्वास के सभी आवश्यक कार्यों की सतत निगरानी की जा रही है, ताकि किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार की दिक्कत न हो।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण CM नीतीश कुमार पहुंचे रोहतास