बिहार सरकार के पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा “मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग प्रवेशिकोत्तर छात्रवृत्ति योजना-2023” के प्रभावी मॉनिटरिंग के लिए क्षेत्रीय कार्यालयों को लैपटॉप प्रदान करने का निर्णय लिया गया है । इस पहल से योजना के क्रियान्वयन में तेजी आएगी और पारदर्शिता सुनिश्चित होगी । लैपटॉप क्रय हेतु विभागीय मंत्री हरि सहनी द्वारा कुल 1 करोड़ की राशि की स्वीकृति दी गयी है ।
वर्त्तमान में क्षेत्र में कार्यरत कुल-112 अनुमंडल कल्याण पदाधिकारियों (SDWO) को इस तकनीकी सहायता से योजना के लाभार्थियों की पहचान, सत्यापन और छात्रवृत्ति वितरण प्रक्रिया को और अधिक कुशलता से संचालित करने में मदद मिलेगी। इस पहल से छात्रवृत्ति योजना का प्रभावी मॉनिटरिंग संभव होगा।