खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेशी सिंह ने कहा है कि बिहार की जनता का सीएम नीतीश कुमार के प्रति विश्वास कायम है। 2024 के लोस चुनाव में जनता ने नीतीश सरकार के कामों पर भरोसा जताया। एनडीए की बड़ी जीत हुई।
उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर निशाना साधा और कहा कि 2025 में बिहार की सत्ता हासिल करने का दिवास्वप्न देखना उन्हें छोड़ देना चाहिए। जदयू प्रदेश कार्यालय में मंगलवार को आयोजित जन-सुनवाई कार्यक्रम के बाद मंत्री मीडिया से बात कर रही थीं।
मौके पर उन्होंने आगे कहा कि सत्ता से दूर हो जाने की छटपटाहट में तेजस्वी यादव समेत राजद के नेतागण आये दिन अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं। जनता इन सबों के बयान को गंभीरता से नहीं लेती है।