Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

गिरिराज सिंह को मंत्री मुरारी गौतम ने ललकारा; कहा…किसी की औकात नहीं है कि बिहार में मदरसे को बंद कर दे

ByRajkumar Raju

दिसम्बर 2, 2023
murari gautam 1701518954

कैमूर जिले में शनिवार को एक कार्यक्रम में शामिल होने मंत्री मुरारी गौतम (Murari Gautam) पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) के द्वारा दिए मदरसा बंद करने के बयान पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि किसी की औकात नहीं है कि बिहार में मदरसे को बंद कर दे. बीजेपी (BJP) में पद पाने के लिए गिरिराज बाबा कुछ भी बोलते रहते हैं. वहीं, जीतन राम मांझी द्वारा एनडीए की सरकार बनने पर शराब को चालू करने की बात पर उन्होंने कहा कि ना उनकी सरकार बनेगी और न शराब चालू होगी. शराबबंदी से सभी वर्ग के लोगों को फायदा है.

वहीं, देश के पांच राज्यों में हुए चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि सभी जगह पर कांग्रेस सरकार बनाएगी. अमित शाह बिहार आ रहे हैं तो आने से बीजेपी वालों को कोई फायदा नहीं मिलने वाला है.

‘शराब तस्कर बड़ी संख्या में जेल जा रहे हैं’

मुरारी गौतम ने कहा कि जीतन राम मांझी ने जो शराबबंदी को लेकर अपना स्टेटमेंट दिया है वह गलत है. बिहार के सभी लोग चाहते हैं कि बिहार में शराबबंदी रहे. जीतन राम मांझी जो कह रहे हैं. ऐसा कहीं नहीं है कि जो मजदूरी करने वाले लोग शराब मामले में जेल में अधिक बंद हैं. शराब बेचने वाले तस्कर भी बड़ी संख्या में जेल जा रहे हैं. शराब पीना वर्जित है. बिहार में निश्चित तौर पर जो पीता है वह कानून का पालन नहीं करता है और पकड़ा जाता है. जीतन राम मांझी और बीजेपी के लोगों के बयान पर हम लोग ध्यान नहीं देते हैं.

बीजेपी की जमीन उनकी खिसक चुकी है- मुरारी गौतम 

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल पर मंत्री ने कहा कि इससे कोई मतलब नहीं है. पांचों राज्य में हमारी सरकार बन रही है. बीजेपी से कोई मुकाबला नहीं है. अमित शाह पटना आए या दिल्ली में बैठे रहे कोई अंतर नहीं पड़ेगा. जमीन उनकी खिसक चुकी है. 2024 का चुनाव तय कर देगा. पूरे देश में इसका क्या असर पड़ने वाला है. अमित शाह के बिहार आगमन से 2024 चुनाव में कोई असर पड़ने वाला नहीं है.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *