पटना पहुंची 20 सदस्य महिला राफ्टिंग टीम को मंत्री नितिन नवीन ने किया सम्मानित

FB IMG 1733323886627

आज दिनांक 4 दिसंबर को बिहार के नगर विकास एवं आवास मंत्री श्री नितिन नवीन द्वारा महिला गंगा रिवर राफ्टिंग की टीम का स्वागत किया गया। पटना के एनआईटी घाट पर बीएसएफ और NMCG द्वारा आयोजित आजादी का अमृतकाल कार्यक्रम में माननीय मंत्री के साथ बीएसएफ के आईजी, NMCG के DDC, पटना सिटी के एसपी, नमामि गंगे के अधिकारी समेत कई NDA कैंडिडेट उपस्थित रहे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए माननीय मंत्री ने कहा कि आज बेहद ही खास दिन है। मुझे आज नमामि गंगे और महिला सशक्तिकरण के संगम को देखकर बेहद खुशी हो रही है। जिस तरह से हमारे देश की बेटियां राफ्टिंग पर निकलकर लोगों को गंगा को स्वच्छ रखने के लिए प्रोत्साहित कर रही है, ये बेहद ही काबिले तारीफ है।

माननीय मंत्री ने कहा कि मैं महिला राफ्टिंग टीम के जज्बे को नमन करता हूँ। इन्हें देख कर यह बात प्रमाणित होती है कि हमारी बेटियां एक बार जो संकल्प ठान लेती है तो उसे पूरा करके ही रहती है। कहते हैं कि जब आपकी यात्रा में भक्ति भाव शामिल हो जाता है तो वो तीर्थ यात्रा बन जाता हैए ऐसे में इन बहनों द्वारा की जा रही यात्रा किसी तीर्थयात्रा से कम नहीं। बात स्वच्छता की हो या देश के कल्याण की अगर हम महिलाओं को मुख्य पंक्ति में खड़ा कर देंगे तो हर कार्य सफल होना निश्चित है।

उन्होंने कहा कि गंगा को स्वच्छ रखना हमारी जिम्मेदारी है। बिना जन भागीदारी के ये संकल्प पूरा नहीं हो सकता है। हमें ये प्रण लेना होगा कि ना हम गंदगी फैलायेंगे और ना ही किसी को फैलाने देंगे। गंगा को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से हमने ही अपवित्र किया है। ऐसे में अब पवित्र करने की भी जिम्मेदारी हमारी ही है। गंगा को स्वच्छ रखने के संस्कार को हम सभी को अपनाना होगा।

वहीं इस दौरान माननीय मंत्री ने बिहार की कोकिला पद्मश्री स्व० शारदा सिन्हा जी को श्रधांजलि भी दी। उन्होंने कहा कि शारदा सिन्हा जी के गानों के कारण आज छठ पूजा एक ग्लोबल त्योहार बन गया है। उनके इस योगदान का हम सभी लोग ज़िंदगी भर याद रखेंगे।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.